राष्ट्रीय राजमार्ग वर्तमान में ग्राम तरौद से बनाहिल होकर मुलमुला जाती है, फिर शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग में मिल जाती है। इससे सड़क घुमावदार हो गई है, जिसके कारण लोगों का समय व इंधन दोनों का नुकसान हो रहा था। इस बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा नए सिरे से सर्वे कराया गया और मार्ग को सीधा करने प्रस्ताव बनाया गया। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और कार्य भी प्रारंभिकतौर पर शुरू हो गया है। यह मार्ग तरौद से ग्राम पकरिया, रसेड़ा, अर्जुनी, करूमहूं, पाराघाट, किरारी, लावर होकर बिलासपुर जिले के ग्राम ढेंका में फिर मुख्य मार्ग से मिल जाएगी। इस सड़क के बनने से 13 किमी का फायदा लोगों को मिलने लगेगा। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन के लिए सुगम बनाने की योजना बनाने के पहले विभाग द्वारा सर्वे कराया गया था। सर्वे का कार्य हरियाणा के गुडग़ांव की कंपनी मेसर्स फीडबैक द्वारा किया गया था। करीब छह महीने तक चले सर्वे के बाद नई योजना बनाई गई, जिसकी स्वीकृति के बाद कार्य प्रारंभ किया गया है।