
बाइक की क़िस्त देने में की देरी, एजेंट ने ग्राहक की पीट-पीटकर कर दी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
CG Crime News : नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जगमहंत में बाइक की किस्त न पटाने के चलते पिटाई से एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। (crime news) वहीं दूसरे की तलाश के लिए उसके ठिकानों में पुलिस दबिश दे रही है।
नवागढ़ पुलिस के मुताबिक जगमहंत निवासी जनक दास महंत (35) से फाइनेंस कंपनी की किस्त के बकाया वसूली के लिए ग्राहक की पिटाई करना सिवनी जांजगीर निवासी रिकवरी एजेंट एकांश सिंह राठौर व निखिल यादव को महंगा पड़ गया। (cg crime update) बता दें कि ये दोनों युवक हीरो फिनकार्प कंपनी के रिकवरी के लिए काम करते हैं और फाइनेंस कंपनी का किस्त नहीं पटने की स्थिति में ग्राहकों पर दबाव बनाते थे।
पत्रिका ने इसकी खबर प्रमुखता से 23 जून व 24 जून 2023 के अंक में प्रकाशित की थी। (cg news) जिसके बाद पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाई और मृतक का भाई किशन दास महंत की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया।
Published on:
25 Jun 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
