22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 वें दिन में ही खोखसा ओवरब्रिज के ६ खंभों के बल्ब फ्यूज

10 साल बाद जिले को मिली सबसे बड़ी सौगात ओवरब्रिज में १० वें दिन ही खामियां उजागर होने लगी है। ओवरब्रिज में लगे बिजली खंभों की बत्ती अभी से गुल होने लगी है। यहां के ७६ बिजली खंभों में अब तक ६ खंभों की बत्ती गुल हो चुकी है। इस संबंध में विभागीय अफसरों का कहना है कि एमसीबी गिरी होगी, बल्ब इतना जल्दी फ्यूज नहीं हो सकते।

2 min read
Google source verification
10 वें दिन में ही खोखसा ओवरब्रिज के ६ खंभों के बल्ब फ्यूज

10 वें दिन में ही खोखसा ओवरब्रिज के ६ खंभों के बल्ब फ्यूज

जांजगीर-चांपा। फिलहाल लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि १० वें दिन से ही ओवरब्रिज में खामियां नजर आने लगी है तो आगे क्या होगा। गौरतलब है कि जिले को १० साल बाद जिले को खोखसा ओवरब्रिज के रूप में सौगात मिली है। जिले के लोग अब भी इस सौगात को बड़े शौक से देखने जा रहे हैं। यहां तक की यह स्थान लोगों के लिए सेल्फी जोन भी बनते जा रहा है। वहीं दूसरी ओर लोगों को इसमें खामियां भी नजर आने लगी है। आपको बता दें कि इस ब्रिज में लगे ७६ बिजली खंभों में १० दिन के भीतर ६ बिजली खंभों की बत्ती गुल हो चुकी है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठेकेदार ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यानी मापदंड के मुताबिक न तो बिजली खंभे लगे हैं औरन ही स्टैंडर्ड की बल्ब लगे हैं। यही वजह है कि अभी से बल्ब फ्यूज होने लगे हैं। हालांकि इस बात को संबंधित विभाग के अधिकारी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें भी बतौर कमीशन के रूप में रूप में हिस्सा मिल गया होगा। जिसके चलते घटिया बल्ब लगाई गई है।
एंट्रेंस में ही अंधेरे का आलम
ओवरब्रिज की शुरुआत में यदि आप चांपा की ओर से जांजगीर आ रहे हैं तो आपको अंधेरा नजर आएगा। क्योंकि ओवरब्रिज के मुहाने की बल्ब फ्यूज हुई है। इसके चलते चांपा की ओर की सड़क में अंधेरे का आलम है। यहां पर मत्स्य पालन का दफ्तर भी है। वहीं कई कंपनियों की गाड़ी का शोरूम भी है। जहां बड़ी बड़ी गाडिय़ां खड़ी रहती है। यहां खतरे का डर सताते रहता है।
अफसर को जानकारी भी नहीं
संबंधित विभाग के अफसर को यह भी जानकारी नहीं है कि ओवरब्रिज में कब बिजली खंभे लगे और कब लाइट लगाई गई। विभागीय अधिकारी का कहना है कि ओवरब्रिज में २०१८ से बिजली खंभे लगे हैं और बल्ब भी उन्हीं दिनों में लगाई गई है। जबकि हकीकत यह है कि ओवरब्रिज का काम जब अंतिम दौर में आया तो यहां बिजली के खंभे लगाए गए हैं और हाल ही में बिजली खंभों में बल्ब लगाए गए हैं। यानी पहली बरसात में ही ओवरब्रिज में खामियां नजर आने लगी है।

बिजली खंभो में लगे बल्ब इतने जल्दी फ्यूज नहीं हो सकते। जरूर एमसीबी गिरा होगा। इसे तत्काल ठीक कर लिया जाएगा।
-डीएल निराला, इंजीनियर, ईएंडएम