27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चो नें कर दिखाया ऐसे होता है कबाड़ से जुगाड़ का अनूठा संग्रह

विद्यालय को सुंदर बनाए रखने की मुहिम

less than 1 minute read
Google source verification
विद्यालय को सुंदर बनाए रखने की मुहिम

विद्यालय को सुंदर बनाए रखने की मुहिम

कोरबा. कक्षा 11 वीं के छात्र व छात्राओ ने नवाचारी शिक्षक अनुराग तिवारी के मार्गदर्शन में कबाड़ से जुगाड़ के अनेक संग्रह नववर्ष की पूर्व संध्या पर इकठ्ठा किए। बच्चों ने विद्यालय को सुंदर बनाए रखने की मुहिम छेड़ रखी है।

अपने प्रयोजना कार्य मे विषय शिक्षक ने उन्हें बताया था, की कुछ अनूठा करना है। बच्चो ने पुरानी बोतलों, पुराने बल्ब, पुराने शादी के कार्ड, से सुंदर फ्लावर पाट व नई समस्याओ का समाधान देने वाली चीजें बनायीं। आकांक्षा आरले ने चूडिय़ों से सुंदर दीवार पर लटकाने के फूल बनाये, वहीं रिया पांडेय ने फ्यूज बल्ब के सुंदर श्वान बनाया, उज्जैन कश्यप जी के द्वारा सुंदर फूल रखने के गुलदस्ते बनाये गए, वहीं राहुल कुमार ने पुराने बॉटल से चूहे पकडऩे की मशीन प्रदर्शित की। सभी छात्रों ने इन कार्यो के पूरा होने का श्रेय अपने नवाचारी शिक्षक अनुराग तिवारी को दिया।


इस प्रदर्शनी में विद्यालय के प्राचार्य डीआर थवाईत, शिक्षक अवधेश शर्मा, काजल मौर्य, संगीता सिंह, उमेश चौबे, नरेश कश्यप उपस्थिति रहे।