
तीन हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों के हवाले होगी 1406 पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी, क्रिटिकल बूथों पर रहेगी विशेष नजर
जांजगीर-चांपा. विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर जिले के ६ विधानसभा क्षेत्र में ३००० हजार से अधिक अद्र्ध सैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही जिला बल के अधिकारी व जवान भी रहेंगे। जिससे जिले की १४०६ मतदान केंद्र व खासकर क्रिटिकल बूथों पर विशेष नजर रखने की बात कही जा रही है। सूत्रों की माने तो पहले चरण के चुनाव के बाद फोर्स, जिले में दस्तक देने के साथ ही संबंधित विधानसभा की ओर रवाना हो जाएगी। जिससे मतदान पूर्व वो अपने तय स्थान पर समय से पहुंच कर सफल चुनाव की दिशा में पहल कर सके। विदित हो कि जिले में ३८७ क्रिटिकल बूथ है। जिसपर जागरुकता कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर प्रेरित करने की पहल की जा रही है।
एक तरफ जहां जिला निर्वाचन अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारी को पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट बना कर उन्हें लगतार प्रशिक्षण देने की कवायद में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर पहल की जा रही है। जिसकी समीक्षा करने पिछले दिनों आईजी भी जांजगीर जिले के दौरे पर थे। अगर चुनाव में सुरक्षा की बात करे तो भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न काने को लेकर इस बार जिले में फोर्स की २९ कंपनियों के आने की स्वीकृति मिली है। एक कंपनी में औसतन ११०-१३० अधिकारी व जवान रहते हैं। ऐसे में, करीब ३००० हजार अद्र्ध सैनिक बलों के कंधों पर जिले के १४०६ मतदान केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। हलांकि किस बूथ वपर कितने फोर्स की तैनाती होगी। गोपनीयता भंग होने की वजह से उसका खुलासा नहीं किया गया है। पर पुलिस के अधिकारी यह जरुर कह रहे है कि फोर्स की उपलब्धता के अनुसार उन्हें सभी केंद्र में तैनात करने की पहल की जाएगी।
क्रिटिकल बूथों पर होगी नजर
इसके साथ ही जिले के १४०६ मतदान केंद्रों में ३८७ क्रिटिकल बूथ भी है। जहां सफल चुनाव में परेशानी अ सकती है। जिसके देखते हुए उक्त बूथों को लेकर स्पेशल तैयारी करने की बात कही जा रही है। जिससे भयमुक्त होकर स्थानीय मतदाता उक्त केंद्र में पहुंच कर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। उक्त केंद्रों में पर्याप्त संख्या में जिला पुलिस के साथ अद्र्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की जाएगी।
-जिले को फोर्स की २९ कंपनियों की स्वीकृति मिली है। जिन्हें जरुरत के हिसाब मतदान केंद्रों में पर तैनात किया जाएगा। भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर गांव-गांव में दौरा कर मतदाताओं को जागरुक करने की पहल की जा रही है- नीतू कमल, एसपी जांजगीर-चांपा।
Published on:
29 Oct 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
