
कोर्ट से स्टे लाने के बाद डीईओ कौशिक ने खोला ताला और बैठ गए कुर्सी पर, डीईओ तोमर करते रहे परीक्षा की ड्यूटी
जांजगीर-चांपा. डीईओ दफ्तर में कुर्सी का विवाद आखिरकार और गहराते जा रहा है। शुक्रवार को कोर्ट से स्टे लाने के बाद पूर्व डीईओ डीके कौशिक सुबह 12 बजे दफ्तर पहुंचे और खुद ताला खोलकर कुर्सी पर बैठ गए। वहीं वर्तमान डीईओ केएस तोमर बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी करते नजर आए। दफ्तर के कर्मचारी उहापोह की स्थिति में रहे कि आखिर फाइलों में किस डीईओ से दस्तखत कराएं। कई कर्मचारी फाइल को दबाए रखा और दस्तखत ही नहीं कराया। इधर कुछ लोग वर्तमान डीईओ तोमर के आने का इंतजार करते रहेए लेकिन वे शाम को दफ्तर जरूर आए और कुछ देर बाद डाइट के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए।
डीईओ आफिस जांजगीर में डीईओ की कुर्सी को लेकर विवाद दूसरे दिन भी नहीं थमा। कोर्ट से स्टे लाने के बाद डीईओ कौशिक शुक्रवार को दफ्तर पहुंचे और खुद दफ्तर का ताला खोलकर कुर्सी पर काबिज हो गए। अपने आफिस में ताला जड़कर खुद चाबी रखे थे और खुद ताला खोला। इधर दफ्तर में सबसे अधिक असमंजस में स्टाफ के कर्मचारी थे। वे खुद समझ नहीं पा रहे थे कि फाइल में किस डीईओ से साइन कराएं। कर्मचारियों ने डीईओ कौशिक से किसी भी फाइल में दस्तखत नहीं कराए तो डीईओ कौशिक प्यून को बुलाकर खुद काम कराते नजर आए। लेकिन किसी महत्वपूर्ण फाइल में शुक्रवार को दस्तखत नहीं हो सका।
राज्य शासन के जवाब का इंतजार कर रहे तोमर
इधर वर्तमान डीईओ केएस तोमर अधर में पड़ते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि उनकी कुर्सी में डीईओ कौशिक विराजमान हैं। इधर तोमर शुक्रवार को परीक्षा ड्यूटी करने के बाद कलेक्टोरेट गए। शायद उनकी मंशा थी कि कलेक्टर से मिलकर पूरी जानकारी उन्हें देने की थी, लेकिन कलेक्टर दौरे पर थे, जिसके चलते उन्हें उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। कुर्सी को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में तोमर ने कहा कि कुर्सी में कुछ नहीं रखा है मैं तो कहीं पर भी बैठकर काम निपटा सकता हूं। राज्य शासन मुझे जो सलाह देगी वैसा काम करूंगा। कुर्सी से मुझे मोह नहीं है।
- कोर्ट से स्टे लाने के बाद कुर्सी पर पूरा मेरा अधिकार है। कोर्ट ने मुझे आदेश दिया है। उसका पालन कर रहा हूं। कोर्ट से बड़ा शासन नहीं है। तोमर क्या करेगा और कहां बैठेगा शासन निर्णय लेगी- डीके कौशिक, डीईओ, कोर्ट से लौटे
Published on:
15 Mar 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
