
जांजगीर-चांपा. जिले में कोई अधिकारी प्रशिक्षु के रूप में आता है तो उसकी पदस्थापना के दिन से एक शेड्यूल तय हो जाता है कि उसे कितने दिन किस जगह ड्यूटी करना है, फिर चाहे वह लोक सेवा आयोग से आया अधिकारी हो या फिर राज्य सेवा आयोग से। इस नियमावली को जांजगीर जिले में ताक में रखा जा रहा है। यहां छग पीएससी से डीएसपी के लिए चयनित महिला अधिकारी रशमीत कौर चावला शेड्यूल के विपरीत छह माह से अधिक समय से मुलमुला थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं।
इस बारे में उच्च अधिकारियों का कहना है कि यह पुलिस अधीक्षक के विवेक पर होता है कि किस प्रशिक्षु को कितने दिन कहां रखना है। ऐसे में यदि एक प्रशिक्षु एक जगह पर तय अवधि से अधिक रहता है तो फिर उसका अन्य जगहों पर प्रशिक्षण कैसे पूरा होगा।
जानकारी के मुताबिक रशमीत कौर चावला की छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग से चयनित होने के बाद प्रशिक्षु डीएसपी के पद पर कार्य करने के लिए पहली पोस्टिंग जांजगीर जिले में हुई। यहां वह जिला मुख्यालय में कुछ समय प्रशिक्षण लेने के बाद मुलमुला थाने भेजी गईं। यहां उन्हें एसपी अजय यादव ने 27 अप्रैल 2017 को मुलमुला थाना प्रभारी चार्ज दिया। तब आज तक छह महीने पूरे होने को वह उस पद पर कार्य कर रही हैं। जबकि उन्हें अपने दो साल के प्रशिक्षण अवधि में कोर्ट ड्यूटी, लाइन ड्यूटी, थाने में अलग-अलग ड्यूटी सहित अन्य जगह ड्यूटी करके प्रशिक्षण लेना है।
रशमीत कौर थाना प्रभारी के पद पर ही रह कर अपना प्रशिक्षण पूरा करने के लिए कई तरह की पहुंच भी लगा चुकी हैं यही कारण है कि उन्हें वहां से नहीं हटाया जा रहा है, जबकि उनके थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, अवैध कबाड़ का कारोबार सहित दलित से अवैध वसूली करवाने और हफ्ता न देने पर थाने में लाकर पिटाई करने जैसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं।
थाना प्रभारी बनने लाइन में पांच टीआई
जिले में पांच टीआई लाइन में अटैज ड्यूटी करके इस इंतजार में है कि कब उन्हें थाना प्रभारी का चार्ज दिया जाए, लेकिन बिना नियम के पदस्थापना होने से उनको ये मौका नहीं मिल पा रहा है। लाइन में अटैच रहने वाले टीआई में हरिराम अनंत, आरडी कुर्रे, नई पदस्थापना में आने वाले टीआई टंडन व राजपूत सहित पांच लोग शामिल हैं।
दो साल की परवीक्षा अवधि में एसपी चाहे तो प्रशिक्षु को कितने दिन कहीं भी ड्यूटी करवा सकते हैं। शेड्यूल उन्हीं के द्वारा बनाया जाता है और उसका पालन कैसे करना है उन्हीं के निर्देश पर होता है- पंकज चंद्रा, एडिशनल एसपी जांजगीर
Published on:
24 Oct 2017 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
