विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोरगुल बुधवार की शाम थम गया। अब गुरूवार को सभी बूथों के लिए मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।
इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह से तैयारी करने अमला जुटा हुआ है। पॉलिटेक्निक भवन परिसर में मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था बनाई गई है। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच यहां गुरुवार को गोपनीय मतदान सामग्री का वितरण होगा। यहां जांजगीर-चांपा जिले के तीनों विधानसभा जांजगीर-चांपा, अकलतरा और पामगढ़ के लिए 15-15 वितरण केंद्र बनाए गए हैं। सक्ती जिले के भी जैजैपुर और सक्ती सीटों के आंशिक बूथों के लिए यहां सामग्री वितरण किया जाएगा। सक्ती विस के 82 बूथों के लिए 7 और जैजैपुर विस के 60 बूथों के लिए 5 वितरण केंद्र बनाए गए हैं। गोपनीय सामग्री मिलने के बाद गुरूवार को ही पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी। शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
जांजगीर-चांपा विस के 220 बूथों में लगेंगे डबल बैलेट यूनिट
जिले के तीनों विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी जांजगीर-चांपा विधानसभा में हैं। यहां कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में यहां सभी मतदान केंद्रों में दो बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। एक ईवीएम के बैलेट यूनिट में 16 प्रत्याशी के नाम ही आते हैं। जांजगीर-चांपा विस में कुल 220 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में 440 बैलेट यूनिट लगाई जाएंगी। वीवीपेट और कंट्रोल यूनिट एक-एक ही लगेंगी। वहीं अकलतरा और पामगढ़ में प्रत्याशियों की संख्या क्रमश: 15 और 11 होने की वजह से अतिरिक्त बैलेट यूनिट की आवश्यकता नहीं होगी। अकलतरा में 235 और पामगढ़ में 214 मतदान केंद्रों में एक-एक ही बैलेट यूनिट लगेंगे।
अंतिम दिन दलों ने झोंकी पूरी ताकत
प्रचार-प्रसार थमने के अंतिम दिन शाम तक जिले में राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी। चांपा के भालेराय मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। इसी तरह अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाला। बीजेपी-कांग्रेस दोनों ने दलों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। इधर इसी के साथ ही जिले में चुनावी शोरगुल भी थम गया और प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसमर्थन भी शुरू कर दिया। अब प्रत्याशियों के पास मतदाताओं तक पहुंचने के लिए मात्र 24 घंटे का ही समय रहेगा। ऐसे में प्रत्याशी अब रात-दिन एक करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील करने की कोशिश करेंगे।
एप से पल-पल देख पाएंगे मतदान की स्थिति
17 नवंबर को कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है इसकी पल-पल की जानकारी इस बीच आमजन अपने मोबाइल में ही देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में वोटर टर्न आउट एप डाउनलोड करना होगा। विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में आम नागरिक मतदान की विधानसभावार जानकारी वोटर टर्न आउट मोबाइल एप का उपयोग कर 17 नवंबर को मतदान के दिन मतदान की स्थिति को देख सकते हैं। वोटर टर्नआउट एप के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में विधानसभावार वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
इधर वोटरों को लुभाने का खेल शुरू....
इधर अब मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का खेल भी शुरू हो गया है। गिफ्ट-उपहार भी चोरी-छिपे मतदाताओं के घरों तक पहुंचने लगा है। यह काम काफी करीब लोगों के जरिए हो रहा है ताकि किसी को भनक न लगे। क्योंकि चुनाव आयोग का डंडा चल सकता है। गली-मोहल्लों में अभी यह चर्चा हो रही है कि वो मोहल्ला में पैसा बंटत है तो वो पारा म साड़ी-कपड़ा।