8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धान की जगह मूंगफली की खेती कर किसान हो रहे मालामाल

चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तहसील डभरा के ग्राम कोटमी में किसानों द्वारा रबी फसल में मूंगफली की खेती में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
धान की जगह मूंगफली की खेती कर किसान हो रहे मालामाल

धान की जगह मूंगफली की खेती कर किसान हो रहे मालामाल

जांजगीर-चांपा. किसानों द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए धान की फसल की जगह इस बार सैकड़ों एकड़ में मूंगफली की खेती की है। बता दें कि ग्राम कोटमी के प्रगतिशील किसानों द्वारा रबी फसल में धान फसल के बजाए अधिक आमदनी के लिए मूंगफली की फसल को चुना है। किसानों द्वारा अपने ही लागत पर मूंगफली की फसल लगाई हैं। आज खेतों में मूंगफली की फसल तैयार होने को है। मूंगफली की खेती से किसानों की आय दोगुना होगी और हर किसान आर्थिक स्थिति से मजबूत होंगे। ग्राम कोटमी के किसान डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि रबी में मूंगफली की फसल ली है। अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। लगभग 3 एकड़ में मूंगफली की फसल लगाई है। लगभग 15 क्विंटल मूंगफली होने की उम्मीद है। मूंगफली प्रति किलो 50 रुपए बिक रही है। ग्राम कोटमी के प्रगतिशील युवा किसान गुंजन पटेल ने कहा कि पहली बार खेतों में मूंगफली का फसल लगाई है। उत्पादन अच्छा होने का अनुमान है। फसल में सामान्य दवाई का छिड़काव एक दो बार किया गया है। ज्यादा दवाई की जरूरत नहीं पड़ती। किसान दीपक पटेल 6 एकड़, प्रमोद चौधरी 3 एकड़, पवनकर चौधरी 3 एकड़, अनिल पटेल 10 एकड़, बसंत नायक 10 एकड़, देवनारायण नायक 10 एकड़, अजय पटेल 3 एकड़ एवं अन्य किसानों द्वारा लगभग 750 एकड़ में कोटमी में किसानों ने तहसील डभरा क्षेत्र के बोरसी, कांसा, कबारीपाली खैरमुड़ा सहित कई गांव में मूंगफली की फसल ली गई है।

विभाग की ओर से दिया जा रहा मार्गदर्शन
वरिष्ठ कृषि अधिकारी डीसी देवांगन ने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डीएल सोनवानी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के प्रयास से ग्राम कोटमी एवं डभरा क्षेत्र के कई गांव में मूंगफली की फसल ग्रीष्मकालीन फसल के रुप में लगाई है। किसानों को लगातार मूंगफली फसल लगाने के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है। दवाई का छिड़काव एवं बचाव के उपाय बताए गए। फसल से किसानों की आमदनी बढ़ेगी एवं आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।