जांजगीर-चांपा. जिले में बारिश पूरी तरह से थम गई है, जिससे फसल बर्बाद होने की चिंता किसानों को सता रही है। खेतों में पानी नहीं होने से फसल सूखने के कागार पर है वहीं नहर के पानी से सिंचाई होने वाले खेतों में पानी पहुंच रहा है, लेकिन पानी नहर से लगे ग्राम हरदी के ९० प्रतिशत खेत में नहर का पानी नहीं पहुंच पाता है। किसान अब पंप से अपने-अपने खेतों को सिंचाई के लिए लोगों का मुंह ताकना पड़ रहा है। किसानों को लग रहा है कि अब बारिश होने की संभावना नहीं है, ऐसे किसान के लगे फसल ९० प्रतिशत फसल पानी के अभाव में बर्बाद हो सकती है।