26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनरल स्टोर्स की आड़ में बेच रहा था पटाखा, दो दिन में 43 लाख रुपए का पटाखा जब्त

CG News: जनरल स्टोर्स व घर से बड़ी तादात में अवैध पटाखे के गोदाम में दबिश देकर पुलिस ने बड़ी तादात में पटाखा जब्त किया है।

3 min read
Google source verification
,

जनरल स्टोर्स की आड़ में बेच रहा था पटाखा, दो दिन में 43 लाख रुपए का पटाखा जब्त,जनरल स्टोर्स की आड़ में बेच रहा था पटाखा, दो दिन में 43 लाख रुपए का पटाखा जब्त

जांजगीर-चांपा। CG News: जनरल स्टोर्स व घर से बड़ी तादात में अवैध पटाखे के गोदाम में दबिश देकर पुलिस ने बड़ी तादात में पटाखा जब्त किया है। जब्त पटाखे की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। चुनावी सीजन के अलावा दीपावली के पहले साइबर सेल व कोतवाली पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: करोड़ों का पीथमपुर पुल चंद दिनों में हुआ जर्जर, हो रही सड़क दुर्घटना

पुलिस ने दीपावली के पहले अवैध रूप से पटाखों का स्टाक करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। कोतवाली अंतर्गत शहर में आबादी के बीच दुकान व घर पर पटाखे छिपाकर रखने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई की है। इससे पहले तुष्मा रोड शिवरीनारायण में पुलिस ने 33 लाख रुपए का पटाखा जब्त की थी। इसके बाद कोतवाली में बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि शुभम बेकरी का संचालक अपने घर के पीछे बने गोडाउन में भारी मात्रा में अवैध रूप से फटाखा छिपाकर रखा है। रविवार की सुबह साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। छापे के दौरान शुभम बेकरी में फटाखा नहीं मिला। संचालक किशोर खत्री ने टीम से कहा कि यहां पटाखा नहीं है। चाहे तो पूरा दुकान देख सकते हैं। इस पर टीम को बेकरी में कुछ नहीं मिला। इसके बाद टीम उसके घर दबिश दी। जहां भारी मात्रा में छिपाकर रखे पटाखे का भंडार मिला।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : जिला निर्माण के बाद पहली बार होगा चुनाव, शांतिपूर्ण मतदान के लिए अफसरों को दिए निर्देश

विस्फोटक सामग्री बेचे जाने के दस्तावेज की मांग किए जाने पर किशोर ने पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। न ही इतनी मात्रा में पटाखे बेचे जाने का लाइसेंस उसके पास मिला। बिना लायसेंस बड़ी मात्रा में अवैध रूप से पटाखा रखने एवं विस्फोटक अधिनियम का उल्लंधन करने पर कार्रवाई की गई। इसके पास 29 कार्टून से 2 लाख 40 हजार रुपए का पटाखा जब्त किया है। इसी तरह नेताजी चौक के पास लक्ष्मी बैंगल्स व जनरल स्टोर्स के दुकान में दबिश दी गई। जहां बड़ी मात्रा में फर्स्ट फ्लोर में अवैध पटाखा डंप कर रखा था। टीम को आसानी से यह पटाखा मिला। इसके अलावा अन्य जगह पटाखा रखने की बात कही, जिस पर संचालक निर्मल गुरूनानी द्वारा अन्य जगह नहीं होने की बात कही।

यह भी पढ़ें: जगह-जगह राखड़ का पहाड़ बना परेशानियों का सबब

इसी दौरान साइबर सेल प्रभारी द्वारा सीढ़ी के नीचे आलमारी में फिर बड़ी मात्रा में पटाखा मिला। विस्फोटक सामग्री बेचे जाने के दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। न ही इतनी मात्रा में पटाखे बेचे जाने का लाइसेंस उसके पास मिला। बिना लायसेंस भारी मात्रा में अवैध रूप से फटाके रखने एवं विस्फोटक अधिनियम का उल्लंधन करने पर कार्रवाई की गई। साथ ही दस्तावेज होने पर थाने में आकर दिखाने की बात कही गई।

जनरल स्टोर्स लक्ष्मी बैंगल्स में 58 लाख का पटाखा जब्त किया है। जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रुपए है। दोनों मिलाकर कुल 9 लाख 90 हजार रुपए का अवैध पटाखा जब्त किया गया। निर्मल गुरूनानी वार्ड 16 व किशोर खत्री अकलतरा रोड जांजगीर निवासी के खिलाफ धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया है।

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa: बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर बैन

शिवरीनारायण से भी 33 लाख का पटाखा

दीपावली आते ही लोग अवैध पटाखा डंप करना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए लाइसेंस लेना भी जरूरी नहीं समझ रहे। शुक्रवार को शिवरीनारायण तुष्मा रोड में 33 लाख का पटाखा जब्त किया है।

मुखबिर की सूचना पर शहर के दो ठिकानों में छापेमारी कर तकरीबन 10 लाख रुपए का पटाखा जब्त किया गया है।

अशोक वैष्णव, टीआई, जांजगीर

जांच में 10 लाख से अधिक नकद जब्तविधानसभा निर्वाचन के दौरा एसएसटी, एफएसटी दल द्वारा लगातार सघन जांच की जा रही है। एफएसटी दल प्रभारी नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता ने बताया कि हथनेवरा चौक में वाहनों की जांच के दौरान गाड़ी में एफएसटी दल क्रमांक 28 द्वारा हथनेवरा फोरलेन के पास जांच के दौरान कार में 10 लाख 5 हजार 700 रुपए राशि पाए जाने पर पूछताछ की गई। दस्तावेज नहीं दिखाए जाने के कारण उक्त राशि जब्त कर थाना चांपा के सुपुर्द कर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: सोल्डर में मुरुम की जगह मिट्टी डालकर की खानापूर्ति, जल्दी धंस जाएगी सड़क

शहर के बीच बारूद का ढेर...

नियम के अनुसार अगर आपके पास पटाखे का सारे दस्तावेज भी मौजूद है, इसके बावजूद आप शहर के बीच में दुकान या घर में बड़ी मात्रा में पटाखा डंप नहीं कर सकते। इसके लिए शहर के बाहर गोदाम बनाकर डंप करना है। इसके बावजूद शहर के कचहरी चौक, नैला रोड सहित अन्य जगह बड़ी मात्रा में पटाखा डंप किया गया है। हालांकि शहर में पूरे दिन चले अवैध पटाखा की कार्रवाई पर अन्य कारोबारियों पर हड़कंप मच गया। वे अब सतर्क हो गए। पटाखा को कहीं अन्य जगह रखने की तैयारी भी कर रहे हैं।