जांजगीर चंपा

प्राथमिकता राशनकार्ड में पांच सदस्य तो इस माह मिलेगा 75 किलो चावल

प्राथमिकता और अंत्योदय राशनकार्डधारकों को इस बार हर माह मिलने वाले सामान्य आवंटन के साथ ही अक्टूबर और नवंबर दोनों माह का मुफ्त अतिरिक्त चावल प्रति सदस्य ५ किलो के हिसाब से एक साथ दिया जा रहा है। इससे इस माह हितग्राहियों को मिलने वाले चावल की मात्रा अधिक हो गई है।

2 min read
प्राथमिकता राशनकार्ड में पांच सदस्य तो इस माह मिलेगा 75 किलो चावल

जांजगीर-चांपा. अधिकांश हितग्राहियों को मालूम नहीं हो पा रहा है कि उन्हें कुल कितना चावल मिलेगा। क्योंकि पीडीएस दुकानों में किसी तरह कोई सूची चस्पा की गई है जिससे उन्हें पता चले कि नवंबर माह का कितना चावल मिल रहा है और अक्टूबर माह का कितना अतिरिक्त चावल। ऐसे में इसका फायदा पीडीएस दुकान संचालकों के द्वारा उठाया जा रहा है और गरीबों के हक पर डाका जा रहा है।
हितग्राहियों के द्वारा जानकारी मांगने पर कई जगहों पर इसी वजह से विवाद की स्थिति भी बन रही है। सभी दुकानों में सूची चस्पा करने कहा गया है ताकि हितग्राहियों को जानकारी हो मगर कुछ जगहों पर पालन नहीं हो रहा है। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू का कहना है कि इस माह अक्टूबर और नवंबर माह का अतिरिक्त चावल एक साथ जोड़कर दिया जा रहा है। दुकानों में लिस्ट लगाने कहा गया है। इस तरह से कहीं से शिकायत तो नहीं मिली है। अगर गड़बड़ी मिलेगी तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। फूड इंस्पेक्टरों को निरीक्षण करने कहा गया है।
अक्टूबर में नहीं हो पाया था वितरण
अक्टूबर माह में भंडारण में देरी होने की वजह से सामान्य आवंटन के अलावा केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला अतिरिक्त चावल हितग्राहियों को नहीं बंट पाया था। ऐसे में अक्टूबर माह का अतिरिक्त चावल इस माह के अतिरिक्त चावल के साथ ही जोड़कर दिया जा रहा है। अक्टूूबर माह में हितग्राहियों को चावल का पैसा भी देना पड़ा था। इस माह अत्योदय व प्राथमिकता कार्डधारकों को चावल नि:शुल्क रुप से मिल रहा है। नवंबर के अलावा दिसंबर में भी मुफ्त चावल दिया जाएगा।
जानिए इस माह आपको कितना मिलेगा राशन
राशनकार्ड अत्योंदय प्राथमिकता
कुल सदस्य कुल चावल कुल चावल
१ सदस्य ४५ किलो १५ किलो
२ सदस्य ५५ किलो ३० किलो
३ सदस्य ६५ किलो ५० किलो
४ सदस्य ७५ किलो ६० किलो
५ सदस्य ८५ किलो ७५ किलो
६ सदस्य ९५ किलो ९० किलो
७ सदस्य १०५ किलो १०५ किलो
८ सदस्य ११५ किलो १२० किलो
९ सदस्य १२५ किलो १३५ किलो
१० सदस्य १३५ किलो १५० किलो

Published on:
12 Nov 2022 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर