जांजगीर चंपा

CG Murder Case: पूर्व सरपंच के बेटे की हत्या, आरोपियों ने पहले जमकर पीटा, फिर… इस हाल में शव देख परिजनों के उड़े होश

Murder Case: नैला चौंकी अंतर्गत ग्राम सिवनी के पूर्व सरपंच के बेटे का गांव के बाहर बोड़सरा रोड में रक्त रंजित लाश मिली है। अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को नाले के पास फेंक दिया था।

2 min read
Murder (PC: Patrika)

CG Murder Case: नैला चौंकी अंतर्गत ग्राम सिवनी के पूर्व सरपंच के बेटे का गांव के बाहर बोड़सरा रोड में रक्त रंजित लाश मिली है। अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को नाले के पास फेंक दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट समेत आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच श्रीमती बाई चौहान का पुत्र अर्जुन चौहान गुरुवार की रात को बोड़सरा शराब भट्टी गया था। वहां दो लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते गया और दो अज्ञात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

इतना ही नहीं पिटाई करने के बाद सरपंच पुत्र की हालत नाजुक हो गई और वह वहीं पर दम तोड़ दिया। शव का ठिकाना लगाने के लिए दोनों अज्ञात युवकों ने उसके शव को नाले के पास फेंक दिया। शुक्रवार की सुबह घटना की खबर आग की तरह गांव में फैल गई। नैला पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शव का पंचनामा कार्रवाई कराई गई। शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

CG Murder Case: हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

नैला पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने में दो लोगों का हाथ था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले हैं। आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद तीनों के बीच विवाद उपजा है। इसके बाद युवक की हत्या कर दी गई है। आरोपियों के नाम का पुलिस अभी खुलासा नहीं की है लेकिन आरोपियों का नाम सामने आ गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग

बोड़सरा के शराब भट्ठी के सामने विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस गिरत से बाहर हैं लेकिन नैला चौकी प्रभारी विनोद जाटवर ने दावा किया है कि आरोपी बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

Published on:
26 Jul 2025 12:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर