5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ा खुलासा: पत्नी-सास और साढू ने किया कत्ल, शराब पिलाकर पत्थर से सिर बुरी तरह कुचला, फिर…

Murder Case: चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस के पास 17 जुलाई को मिले अज्ञात युवक के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification
हत्या का आरोपी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

हत्या का आरोपी (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Murder Case: चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस के पास 17 जुलाई को मिले अज्ञात युवक के शव के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई। जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी, सास, साढ़ू और उसके दोस्त ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

हिर्री माइंस के 17 जुलाई को लोगों ने एक युवक लाश देखी। तत्काल इसकी सूचना संबंधित थाना चकरभाठा में दी गई। लाश की पहचान मोहनपुरा निवासी जिला-जांजगीर-चांपा साहिल कुमार पाटले 24 वर्ष के रूप में हुई। पता चला कि युवक हाल में कालिका नगर तिफरा, थाना सिरगिट्टी में रह रहा था। शव के चेहरे पर गहरे चोट के निशान थे, जिसे पत्थर से कुचलकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हत्या का मामला दर्ज कर टीम गठित की। एसीसीयू (साइबर सेल) और थाना चकरभाठा की संयुक्त टीम ने घटनास्थल और आसपास के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी इनपुट के आधार पर मृतक की शिनाख्त के साथ-साथ चारों आरोपियों की पहचान की गई।

CG Murder Case: घरेलू हिंसा बनी हत्या की वजह

जांच में सामने आया कि मृतक साहिल शराब पीकर अक्सर पत्नी वर्षा को पीटता था। वर्षा ने यह बात अपनी मां सरोजनी खूंटे 38 वर्ष को बताई। सरोजनी ने अपनी बेटी को बचाने के लिए साढ़ू राजाबाबू खूंटे 24 वर्ष और विकास आदिले 19 वर्ष के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। हत्या के एवज में एक लाख रुपए देने की बात तय हुई और आठ हजार रुपए एडवांस भी दिए गए।

नशे में की गई हत्या

घटना वाले दिन आरोपी राजाबाबू और विकास ने साहिल को बाइक पर बिठा कर हिर्री माइंस के पास ले गए और यहां जमकर शराब पिलाई। जब वह नशे में धुत हो गया, तो दोनों ने पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर हत्या कर दी और शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। मौके से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।