1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder News: बहू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ससुर को करंट लगाकर मारा, इस बात पर उठाया ये खौफनाक कदम, जानें

CG Murder News: बुरी नजर रखने वाले अपने ससुर की हत्या उसकी बहू ने करंट लगाकर कर दी। इस वारदात में उसके दोस्त ने भी उसका साथ दिया।

2 min read
Google source verification
हत्या के आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

हत्या के आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Murder News: बुरी नजर रखने वाले अपने ससुर की हत्या उसकी बहू ने करंट लगाकर कर दी। इस वारदात में उसके दोस्त ने भी उसका साथ दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर अपराध धारा 103 (1), 3(5) बीएनएस कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक, ससुर अपनी बहू पर बुरी नजर रखता था। शराब के नशे में गाली गलौच करता, जिससे नाराज बहू ने बड़गांव निवासी दोस्त लेखराम निषाद के साथ मिलकर करंट लगाकर ससुर मनोहरलाल निर्मलकर की हत्या कर दी। यह घटना 17 जुलाई की है। डौंडीलोहारा पुलिस को मोबाइल से ग्राम बड़गांव निवासी भानूराम निर्मलकर ने सूचना दी कि ग्राम खड़ेनाडीह निवासी मनोहर निर्मलकर की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई है, जिसका अंतिम संस्कार करने की तैयार की जा रही है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह की टीम ग्राम खडेनाडीह के घटनास्थल पहुंची।

सूचनाकर्ता भानूराम निर्मलकर से पूछताछ कर धारा 194 बीएनएसएस कायम कर पंचनामा किया गया। शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान शव निरीक्षण करने पर मृतक के चेहरे के दोनों गाल, गले में कई जगह खरोच के निशान व बाएं गाल तथा गले के पास जलने जैसा निशान पाया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान शव का पीएम कराया गया, जिसमें डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु बिजली करंट लगने व हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया।

बहू व दोस्त ने मिलकर की थी हत्या की प्लानिंग

मामले में विवेचना के दौरान मृतक की बहू गीता निर्मलकर से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतक मनोहर निर्मलकर शराब पीकर घर आने पर शराब के नशे में गाली गलौज कर मारपीट करता था और उस पर बुरी नीयत रखता था, जिससे तंग आकर वाद्ययंत्र सिखाने वाले लेखराम निषाद निवासी ग्राम बड़गांव को इसकी जानकारी दी। इसके बाद ससुर को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की गई। तब लेखराम निषाद ने अपने घर में तैयार किया हुआ बिजली वायर, प्लास्टिक ग्लब्स को 16 जुलाई को रात्रि करीबन 11 से 12 बजे के मध्य मृतक के घर पहुंचकर योजनाबद्ध तरीके से लगाया।

मृतक मनोहर निर्मलकर जब अपने घर की परछी में सो रहा था। गीता एक लोहे का सब्बल पकड़कर खड़ी थी। लेखराम निषाद ने बिजली के वायर को बोर्ड में लगाकर मृतक मनोहर के गला, चेहरा, माथा में लगाकर बिजली का बटन चालू कर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी बहू गीता निर्मलकर ने मृतक के चेहरे पर हल्दी, तेल, गुलाल लगाना बताया और अपने घर परिवार में मनोहर निर्मलकर की मृत्यु साइकिल से गिरकर चोट लगने से होना बताकर लेखराम अपने घर ग्राम बड़गांव भाग गया था। पुलिस ने आरोपी गीता निर्मलकर पति गौकरण निर्मलकर के घर से लोहे का सब्बल, गमछा व अन्य सामग्री जब्त की।

आरोपी लेखराम निषाद पिता स्व. फकीर राम निषाद के घर से प्लास्टिक का ग्लब्स, बिजली का वायर, प्लग, साइकिल, मोबाइल को जब्त किया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।