
आईजी दौरे के बाद हो सकता है खुलासा (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG News: धाराशिव में 13 जुलाई को 4 माह 7 दिन की बच्ची का शव घर के पीछे गड्ढे में मिला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान संदेहियों से भी पूछताछ जारी है। लेकिन इसी दौरान जिले में आईजी दौरे पर हैं, सभी पुलिसकर्मी व्यस्त हैं। इस वजह से मामले का खुलासा अभी नहीं हो पाई है। एक दो दिन बाद पुलिस तह तक जा सकती है और मामले से पर्दा उठा सकती है।
आशंका जताई जा रही है कि मासूम बच्ची की हत्या अपनों ने ही की है। क्योंकि घर में बाहरी लोगों की दखलंदाजी नहीं था। चार दिन चले जांच में किसी तरह का सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिली। अब देखने यह है कि पुलिस दो दिन बाद क्या खुलासा करती है। इस संबंध में पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा का कहना है कि हमने सभी एंगल से जांच पड़ताल कर ली है लेकिन पूरे मामले में बाहरी लोगों का हाथ होना संभव नजर नहीं आ रहा है।
घर के ही किसी सदस्य ने वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जिस घर से चार माह के बच्चे की हत्या हुई है उस घर में कलह का भी माहौल था। यही वजह है कि किसी ने मासूम का गला घोंटा और घर के बाहर पानी भरे गड्ढे में फेंक आया। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। दो तीन दिन बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।
मासूम बच्ची की नानी जासु गोस्वामी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम गोस्वामी की शादी शहडोल में हुई है। उसकी बेटी डिलीवरी के लिए अपने मायके आई हुई है। 4 माह पहले डिलीवरी हुई थी। तब से अब तक मायके में ही रह रही है। 13 जुलाई रविवार की दोपहर करीब 1 बजे उसकी मां पूनम बच्ची को अपने पास लेकर सोई हुई थी। वहीं तबियत खराब होने पर पूनम भी गोली खाकर सो गई। इस दौरान क्या हुआ कुछ पता नहीं चला, जब पूनम सोकर उठी तो पास में बच्ची नहीं थी। आसपास तलाश करने पर घर के पीछे गड्ढे के पानी में तैरता हुआ मासूम का शव मिला था।
Published on:
18 Jul 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
