
ganpati
वार को पूरे दिन साइकिल, बाइक, आटो, रिक्शा, पिकअप व ठेले में गणेश प्रतिमा को ले जाते लोग सड़क पर दिखे। गणेशोत्सव पर विघ्नहर्ता की आराधना के साथ शहरी क्षेत्र में विभिन्न समितियों के बीच प्रतिमा और सजावट को लेकर प्रतिस्पर्धा रहती है। इसलिए सभी समितियों ने अपने पंडाल को आकर्षक बनाने में पूरी ताकत झोंक दी। नगर में प्रमुख रूप से रेलवे स्टेशन, नैला रोड, शारदा चौक, भाठापारा, आजाद चौक, पुरानी बस्ती, न्यू चंदनियापारा सहित एक दर्जन स्थानों में बड़े पंडाल बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन के पास श्री गणेशोत्सव समिति द्वारा दगडू सेठ की ७ फीट ऊंची गणेश प्रतिमा विराजित किया गया। इसके साथ ही आकर्षण स्वर्ण महल की तर्ज पर पांडाल बनाया गया है। इसके अलावा विशेष लाइटिंग की व्यवस्था भी किया गया। जाज्वल्यदेव सेवा समिति द्वारा कचहरी चौक में गणेश प्रतिमा विराजित की गई है। पूरे चौक पर आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। नैला रोड एसबीआई के पास भी आकर्षण गणेश प्रतिमा व सजावट की गई है। भव्य पंडाल के साथ लाइटिंग की गई है। नहर पुल के पास चांपा रोड में गणेश प्रतिमा विराजित की गई है। पंडालों में पहुंचने के बाद पूरे विधि-विधान से गणपति की पूजा-अर्चना कर उनकी स्थापना की गई। इसके साथ ही शहर में गणेश पूजा की धूम शुरू हो गई। घरों में भी लोगों ने गणपति की छोटी प्रतिमाएं स्थापित की हैं।
देर रात तक विराजे गणपति
बुधवार को देर रात तक गजानन महाराज विराजे। दोपहर तक पंडालों में साज-सज्जा चल रही थी। गणेशोत्सव समितियों के युवक मेटाडोर, आटो और टै्रक्टर लेकर प्रतिमाएं लेने गए थे। गणेश पंडाल की सजावट के लिए भी जगह-जगह दुकानें खुली थीं। कई प्रकार के चमकीले व रंग-बिरंगे तोरण भी बाजार में बिकने आए हैं।
------------
Published on:
31 Aug 2022 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
