23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश विसर्जन आज, विसर्जन स्थलों में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं

विसर्जन के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सहित विसर्जन कहां करें, विसर्जन स्थल में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में इस बार गणेश विसर्जन के दौरान कहीं माहौल खराब न हो जाए। क्योंकि अधिकांश गणेश समिति वाले शराब के नशे में नाचते-गाते विसर्जन करने पहुंचते है।

2 min read
Google source verification
गणेश विसर्जन आज, विसर्जन स्थलों में सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं

visrjan sthal

जिलेभर में गणेश चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी का पर्व सोमवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। गणेश चतुर्दशी के अवसर पर स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का जुलूस के साथ विसर्जन किया जाएगा। शहर के विभिन्न मंदिरों में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का बैंड बाजों के साथ जुलूस निकाला जाएगा। नाचते-गाते श्रद्धालु जुलूस के साथ चतुर्भुज तालाब पहुंचेंगे। यहां पूजा अर्चना के बाद गणेश जी का विसर्जन किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर घर में स्थित पूजागृह में कलश स्थापित कर तथा कलश पर शेषनाग की शैय्या पर लेटे भगवान विष्णु का चित्र रखा जाएगा। कलश के समक्ष चौदह ग्रंथियों (गांठों) से युक्त अनंत सूत्र डोरा रखकर मंत्रोच्चारण के बीच पुरुष अपने दाहिने हाथ स्त्री बाएं हाथ में अनंत सूत्र बांधेंगे। पूजा के बाद व्रत-कथा सुनेंगे। शहर में लगभग दर्जन भर से अधिक जगहों में बड़े गणेश पांडाल में गणेश जी की प्रतिमा विराजित किया गया है। गणेश प्रतिमा को अनंत चतुर्दशी के विसर्जन किया जाएगा। हालांकि कुछ समिति वाले एक दिन पहले ही विसर्जन कर चुके हैं। ये समिति वाले रात के अंधेरे में ही गणेश विसर्जन करने नहर के विसर्जन स्थल पहुंचे। रात के समय विसर्जन को लेकर ज्यादा खतरा रहता है। साथ ही ट्रैफिक भी लगातार प्रभावित हो रहा था। अधिकांश गणेश समिति वाले अनंत चतुर्दशी के दिन ही विसर्जन करेंगे। ऐसे में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। क्योंकि जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार कोई गाइडलाइन जारी ही नहीं किया गया है। शहर में नहर में तीन से चार जगह तो कई तालाब में विसर्जन किया जाता है। यहां भी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है।
इस शुभ मुहूर्त में करेंगे विसर्जन
गणेश विसर्जन शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। पं. हरनारायण तिवारी के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि ८ सितंबर की रात ९ बजकर २ मिनट पर आरंभ हो चुका है। ९ सितंबर को शाम ६ बजकर ७ मिनट पर समापन होगा। इसलिए गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त शाम ५ बजकर ३ मिनट से १० बजकर ४४ मिनट तक है। इस दौरान गणेश विसर्जन कर सकते हैं।
आज सभी पुलिस बल सक्ती में रहेंगे तैनात
नवगठित सक्ती जिले का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री करेंगे। यहां सुरक्षा को लेकर जिले के सभी पुलिस बल तैनात रहेंगे। ऐसे में एक साथ ही कई समिति सड़क में विसर्जन करने निकलेंगे तो ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसके अलावा अधिकांश समिति वाले नाचते-गाते नशे में चलते रहते है। ऐसे में व्यवस्था और बिगडऩे की संभावना है।