26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों के उड़ गए होश, जब विधायक की बाड़ी में मिली निजी सुरक्षा अधिकारी की शासकीय गन, पढि़ए खबर…

- पिस्टल में लग चुकी है जंग, 10 सितंबर 2017 को चोरी गई थी गन

2 min read
Google source verification
लोगों के उड़ गए होश, जब विधायक की बाड़ी में मिली निजी सुरक्षा अधिकारी की शासकीय गन, पढि़ए खबर...

जांजगीर-चांपा. सक्ती के भाजपा विधायक डॉ. खिलावन साहू के निजी सुरक्षा अधिकारी दिलीप कश्यप की शासकीय गन (पिस्टल) जो कि 10 सितंबर को चोरी हुई थी रविवार शाम विधायक की बाड़ी में पड़ी मिली। पिस्टल में जंग लग चुका है। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि जिसने गन चुराई वह उसका इस्तेमाल नहीं कर पाया और डर से गन को बाड़ी में फेंक कर भाग गया।

गौरतलब है कि 10 सितंबर 2017 की सुबह विधायक साहू सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। दरवाजे के पीछे कमरे में गार्ड दिलीप कश्यप सोया हुआ था। विधायक साहू जब मॉर्निंग वॉक से वापस लौटे तो दिलीप ने गन चोरी हो जाने की जानकारी विधायक को दी। विधायक ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी बाराद्वार को दी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस की टीम चारी गए गन को व आरोपी को पकडऩे की कोशिश की जा रही थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था।

Read More : बिजली बिल देखकर उपभोक्ताओं का माथा ठनका, बीपी हो रहा हाई

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। तीन माह बाद रविवार की सुबह जब विधायक पुत्र अपने घर के पीछे बाडिय़ों की ओर गया तो देखा कि अमरूद के पेड़ के नीचे पिस्टल पड़ी हुई है। विधायक ने इसकी सूचना एसपी को दी। एसपी ने तत्काल टीआई को मौके पर भेजकर पिस्टल को जब्त करने का दिर्नेश दिया। मामले की जांच में नगरदा व बाराद्वार पुलिस जुटी है।

नार्को टेस्ट तक करा चुकी है पुलिस
पिस्टल चोरी मामले में पुलिस को विधायक के वाहन चालक ननकी राठौर पर संदेह था। इससे पुलिस उसे सप्ताह भर पहले नार्को टेस्ट के लिए हैदरबाद ले गई थी। जबकि पीएसओ दिलीप कश्यप की इसमें घोर लापरवाही थी। विभागीय कर्मचारी होने के चलते पुलिस को उसकी लापरवाही नजर नहीं आई। पिस्टल मिल जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।