21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोखरा में बायपास का अधूरा रुका काम शुरु, जल्द पूर्ण होगी सड़क

बायपास मार्ग से बिलासपुर से जांजगीर तक सफर करने वालों को खोखरा के पास करीब २०० मीटर तक कच्ची सड़क पर चलना पड़ रहा है लेकिन अब जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी। क्योंकि जल्द ही यह बाधा दूर हो जाएगी। अधूरे बायपास का निर्माण ठेका कंपनी ने शुरु कर दिया है। मिट्टी फिलिंग का काम लगभग पूर्ण हो चुका है।

2 min read
Google source verification
खोखरा में बायपास का अधूरा रुका काम शुरु, जल्द पूर्ण होगी सड़क

खोखरा में बायपास का अधूरा रुका काम शुरु, जल्द पूर्ण होगी सड़क

जांजगीर-चांपा. अब जल्द ही कांक्रीटीकरण का काम भी शुरु हो जाएगा जिससे जांजगीर से बिलासपुर तक बिना किसी रुकावट के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि एनएचएआई द्वारा पुटपुरा से मसनियाकला तक २६६.३४ करोड़ की लागत से ५५.४१ किमी टू लेन सड़क का निर्माण किया गया है। इसमें ग्राम खोखरा में पट्टे की जमीन पर बने २७ मकान बायपास के बीच में आ रहे थे। ऐसे में यहां पर करीब २०० मीटर सड़क का काम बच गया था और बाकी सड़क बन गई थी। अतिक्रमण हटाने को लेकर लंबे समय तक न्यायालय में मामला चला और फैसला शासन के पक्ष में आया। धाराशिव में बनाए गए नए मकान में लगभग सभी विस्थापन हो गए और अतिक्रमण हटा दिया गया। हालांकि इस बीच बारिश का सीजन होने से काम शुरु नहीं हो पाया लेकिन अब तेज गति से काम किया जा रहा है जिससे जल्द ही २०० मीटर तक अधूरे पड़े बायपास का निर्माण भी पूर्ण हो जाएगा।
सकरेलीकला आरओबी भी बन रहा
बिलासपुर से जांजगीर-चांपा होते रायगढ़ तक इस बायपास का निर्माण हुआ है। जिसमें पीथमपुल बन जाने के बाद खोखरा और सकेरलीकला में ओवरब्रिज का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। इसमें खोखरा का भी अब रास्ता खुल गया है। बारिश खत्म होते ही ठेकेदार के द्वारा सड़क बनवा शुरु कर दिया जाएगा। यहां काम पूरा हो जाने के बाद केवल सकरेलीकला ओवरब्रिज बनना ही बच जाएगा। जिसके पूरा होते ही बिलासपुर से रायगढ़ तक बिना किसी बाधा सफर हो पाएगा।

खोखरा में अतिक्रमण हटाए जाने को लेेकर फैसला शासन के पक्ष में आया है। हालांकि २७ में से अधिकतर मकान ढहाए जा चुके हैं। जो तीन-चार मकान बने हैं उन्हें भी अब न्यायालय के फैसला आ जाने के बाद ढहाने की कार्रवाई की जाएगी और धाराशिव मोड़ पर बनाए गए नए घरों में विस्थापित किया जाएगा। बारिश खत्म होते ही निर्माण भी शुरु करा देंगे।
विजय साहू, एसडीओ एनएच