23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश से विद्यार्थियों को मिली सुविधा

जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में इन दिनों प्रवेश ऑनलाइन लिया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jun 28, 2016

online entry facility

College students found online entry facility

जांजगीर-चांपा.
जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में इन दिनों प्रवेश ऑनलाइन लिया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी सुविधा मिली है। छात्र-छात्राएं एक बार पंजीयन कर 10 रुपए अतिरिक्त शुल्क के साथ एक से अधिक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिले के सभी 13 शासकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया जारी है।


ऑनलाइन आवेदन में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए चिप्स के द्वारा प्रत्येक महाविद्यालय में दो-दो कॉमन सर्विस सेन्टर के ऐजेन्टों को नियुक्त किया गया है। अब तक जिले में करीब 1700 आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से जमा किए जा चुके है। चिप्स के द्वारा जिले के लिए अंकिता को एसएलसीएम स्टेट को-आडिनेटर नियुक्त किया गया है।


चिप्स के डिस्ट्रिक्ट को-आडिनेटर सीएससी संतोष सितारे ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रथम चरण की अंतिम तिथि पांच जुलाई निर्धारित की गई है। प्रथम चरण की मेरिट सूची 10 जुलाई को जारी की जाएगी तथा छात्र-छात्राएं आगामी 16 जुलाई तक महाविद्यालय में शुल्क आदि जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। स्थान रिक्त होने की स्थिति में द्वितीय चरण की ऑनलाइन पंजीयन 17 से 20 जुलाई तक होगी।

ये भी पढ़ें

image