वर्षों बाद संजयनगर चांपा में पाइप पहुंची है, अब लोगों की पेयजल संबंधी समस्या दूर होगी। रेल परिक्षेत्र में बसे इस मोहल्ले की आबादी तीन हजार से अधिक है। नगरपालिका यहां के रहवासियों से संपत्ति व समेकित कर वसूलती है। इसके बावजूद यहां नल कनेक्शन देने आनाकानी कर रही थी। मोहल्ले में पाइप लाइन का विस्तार नहीं हुआ था, जिस कारण गर्मी में इन्हें पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अभी यहां पेयजल का एकमात्र साधन हैंडपंप ही है, लेकिन तापमान बढऩे के कारण अधिकांश हैंडपंपों के हलक सूख गए हैं। जबकि बचे दो हैंडपंपों में पानी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस समस्या को पत्रिका लगातार प्रमुखता से प्रकाशित कर रही है, वहीं पिछले दिनों विधायक मोतीलाल देवांगन ने भी इस मोहल्ले का भ्रमण कर लोगों की समस्या सुनी। आखिरकार नगरपालिका और पीएचई ने यहां पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को नल से पानी मिल सकेगा। इस मोहल्ले के करीब पचास से अधिक लोगों ने नया नल कनेक्शन के लिए नगरपालिका में आवेदन भी दिया है।