
पत्रकार और पुलिस हमेशा एक दूसरे के पूरक हैं : एसपी आहिरे
सक्ती. वहीं नवीन जिले में कानून व्यवस्था को कैसे बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जाए के संबंध में सुझाव भी लिए। सुझाव देते हुए मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था को बेहतर करने वहीं नवीन जिला अंतर्गत अवैध कारोबार जैसे सट्टा जुआ सहित महुआ शराब के संबंध में बात हुई। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले में बेहतर और मित्रतापूर्ण पुलिसिंग की जाएगी। वहीं जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित चौकी प्रभारियों के साथ भी बैठक कर सभी को निर्देशित किया गया है कि पुलिस मित्र के रूप में व्यवहार करें। साथ ही एक प्रश्न के जवाब में श्री आहिरे ने कहा कि हम कानून व्यवस्था के साथ साथ व्यवहारिक रूप से सामाजिक कार्यों का भी हिस्सा बनेगें। साथ ही खेल विभाग से संबंधित गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जाएगा। वहीं अहिरे ने आगे कहा कि पत्रकार और पुलिस एक दूसरे के पूरक हैं और समाचारों के लिए परेसानी ना हो उसके लिए एक राजपत्रित अधिकारी को पत्रकारों को प्रेस ब्रीफिंग के लिए एवं समाचारों के आदान प्रदान के लिए पदस्थापना की जाएगी। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप भी तैयार की जानी है। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि आप सभी पत्रकार लगातार समाचारों के लिए क्षेत्र के सभी हिस्सों में जाते रहते हैं अगर कोई किसी कारण पुलिस से संपर्क नहीं कर पाता है तो उसे सीधे मेरे पास भेजें। जिससे जल्द ही समस्या का निदान किया जा सके। वहीं अगर कोई दुर्घटना कहीं घटित होती है तो आप लोगों के सहयोग से जानकारी पुलिस तक पहुंच सके इसके लिए भी एक सहयोगात्मक साथ जरूरी है। आहिरे ने आगे कहा कि पत्रकारों की समस्याओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि आप सभी पत्रकार अपना काम सरलता से कर सकें।
Published on:
10 Sept 2022 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
