22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोटर लिस्ट में अब तक जुड़वा नहीं पाए हैं अपना नाम, तो एक मौका आपके लिए, पढि़ए खबर…

- 2 व 3 मार्च को विशेष कैंप भी लगाया गया था, लेकिन कैंप से अधिकांश बीएलओ नदारद थे

less than 1 minute read
Google source verification
वोटर लिस्ट में अब तक जुड़वा नहीं पाए हैं अपना नाम, तो एक मौका आपके लिए, पढि़ए खबर...

वोटर लिस्ट में अब तक जुड़वा नहीं पाए हैं अपना नाम, तो एक मौका आपके लिए, पढि़ए खबर...

जांजगीर-चांपा. जिनकी उम्र १८ वर्ष से अधिक है और वह अब तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा नहीं पाए हंै तो कोई बात नहीं है। क्योंकि उनके लिए फिर से एक मौका है। ऐसे वोटर १८ मार्च तक संबंधित बीएलओ से मिलकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
१८ साल जिनकी उम्र हो गई है उनके नाम वोटर लिस्ट में जोडऩे के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इसके अलावा पिछले सप्ताह २ से ३ मार्च को स्पेशल दिन निर्धारित किया गया था, ताकी बचे लोग न केवल अठारह वर्ष के बल्कि ऐसे लोग जिनका नाम किसी कारणवश छूट गया है अथवा किसी अन्य कारण के लिए नाम जुड़वा नहीं पाए हंै। वे लोग अपना नाम जुड़वा सकते हैं। अपने बीएलओ से मिलकर नाम १८ मार्च से पहले जुड़वा सकते हैं।

Read More : जिले के प्रवास पर आए लिटिल जोगी ने कहा- कोरबा से लड़ेंगे सीनियर जोगी, सरकार पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा...

लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा की तुलना में संगवारी मतदान केन्द्र की संख्या जस की तस है। इस बार सभी विधानसभा क्षेत्रों में ५-५ संगवारी मतदान केन्द्र होंगे तो एक-एक दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इन सभी संगवारी केन्द्रों में कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। इन मतदान केन्द्रों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक दिव्यांग ही रहेंगे। जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में अकलतरा, जैजैपुर, सक्ती, पामगढ़, जांजगीर-चांपा, कसडोल व बिलाईगढ़ शामिल है।
विशेष कैंप से कई बीएलओ थे गायब
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई मतदाता मतदान के लिए नहीं छूट इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। सप्ताह भर पहले २ व ३ मार्च को विशेष कैंप भी लगाया गया था। लेकिन कैंप से अधिकांश बीएलओ नदारद थे। जिसके कारण कई लोग अपना नाम जुड़वाने वंचित हो गए थे।