10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शराब का टोटा हुआ तो खुल गई महुआ शराब की फैक्ट्रियां, दर्जनों तस्कर पकड़ाए

CG Janjgir News : बीते एक माह से जिले के सरकारी शराब दुकानों में शराब का टोंटा जैसे ही शुरू हुआ गांव गांव में महुआ शराब की डिमांड बढ़ गई। डिमांड इतनी बढ़ी कि लोगों ने फैक्ट्री तक खोल ली। इन्हीं फैक्ट्रियों में आबकारी टीम ने छापेमारी कर 466 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की है। आबकारी टीम ने तीन लोगों को जेल दाखिल किया है। आबकारी की इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

2 min read
Google source verification
शराब का टोटा हुआ तो खुल गई महुआ शराब की फैक्ट्रियां, दर्जनों तस्कर पकड़ाए

शराब का टोटा हुआ तो खुल गई महुआ शराब की फैक्ट्रियां, दर्जनों तस्कर पकड़ाए

CG Janjgir News : सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के द्वारा दी गई निर्देश के द्वारा कलेक्टर जांजगीर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक के विशेष मार्गदर्शन में मंगलवार को जांजगीर-चाम्पा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई की गई। इसी क्रम में आबकारी टीम ने ग्राम हड़हा निवासी सीताराम यादव के संज्ञान आधिपत्य से 420 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त किया है। बताया जा रहा है कि सीताराम यादव अपने घर में फैक्ट्री का निर्माण कर लिया था। इसी के चलते उसने 420 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

अवैध रूप से धारण करने से उक्त आरोपियों के विरुद्ध छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 के तहत जुर्म दर्ज किया है। का अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल की कार्रवाई की गई। संयुक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मनोज राठौर, महेश राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान, मुख्य आरक्षक छेदीलाल लहरे, महिला आरक्षक गीता कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसी तरह ग्राम मुड़पार निवासी आशीष कुर्रे भी अपने घर में बड़ी तादात में महुआ शराब का निर्माण करता है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने आशीष कुर्रे संज्ञान आधिपत्य से 16 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

प्रदेश में सर्वाधिक कार्रवाई जिले में

आबकारी अधिनियम की कार्रवाई करने में छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कार्रवाई जांजगीर-चांपा जिले में हो रही है। बीते वित्तीय वर्ष में आबकारी अधिकारियों ने जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक 2200 से अधिक प्रकरण दर्ज किए थे। इसके अलावा मौजूदा वित्तीय वर्ष के केवल 39 दिनों में एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़े : रात के अंधेरे में शराब पिलाने के बाद गला घोंटकर करदी दोस्त की हत्या

दूसरी टीम ने यहां पकड़ी अवैध शराब

आबाकारी की टीम ने ग्राम खिसोरा के गिरीलाल के संज्ञान आधिपत्य से 7 लीटर महुआ शराब तथा ग्राम खैजा के सहदेव के कब्जे से 9 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद होने से तथा उसका अवैध धारण करने से आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। वही खैजा में ही बड़ी मात्रा में महुआ लहन नष्ट किया गया। ग्राम पिसौद थाना हसौद से आरोपी राधेलाल मनहर के कब्जे से 7 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 का प्रकरण कायम किया गया।

तीसरी कार्रवाई भदरा में हुई

आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भदरा निवासी रामेश्वरी कठे भी अपने घर में बड़ी तादात में महुआ शराब बनाने का काम करती है। सूचना पाकर टीम ने मंगलवार को संज्ञान आधिपत्य से 7 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। महिला आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34-2 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे भी जेल दाखिल किया है।