
खनिज विभाग वित्तीय वर्ष के 57 करोड़ के टारगेट को पूरा करने जमकर बहा रहा पसीना
जांजगीर-चांपा. टारगेट पूरा करने खनिज विभाग ने अपना अभियान जारी रखा है। आज कल हर दिन रेत, गिट्टी सहित अन्य खनिज संपदा का बिना रायल्टी के परिवहन पर नकेल कसा जा रहा है। कुछ इसी तरह की कार्रवाई खनिज अफसरों ने सोमवार को जांजगीर क्षेत्र में की है। जहां से 1 ट्रैक्टर व 3 हाइवा को अपने कब्जे में लिया है। जिसमें रेत गिट्टी लोड था। इन वाहनों को जांजगीर के कलेक्टोरेट रखा गया है।
खनिज विभाग अपने मौजूदा वित्तीय वर्ष के 57 करोड़ के टारगेट को पूरा करने जमकर पसीना बहा रही है। दरअसल विभाग को अपने लक्ष्य पाने के लिए हर रोज 50 लाख रुपए की राजस्व वसूली करनी है। लेकिन यह लक्ष्य मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन लग रहा है। हालांकि खनिज विभाग ने टारगेट पाने उडऩदस्ता टीम गठित की है। यह टीम सड़क पर उतर आई है और अवैध रूप से रेत, गिट्टी, ईंट का परिवहन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कस रही है। सोमवार की सुबह खनिज विभाग की उडऩदस्ता टीम जांजगीर आसपास इलाके में दबिश देकर ऐसे 4 वाहनों को अपने कब्जे में लिया है जो बिना रायल्टी पर्ची के अवैध रूप से रेत, गिट्टी व ईंट का परिवहन कर रहे थे। खनिज विभाग की उडऩदस्ता टीम ने सोमवार को 1 टै्रक्टर व 3 हाइवा को अपने कब्जे में लेकर रायल्टी पर्ची की मांग की, लेकिन सभी सभी वाहन चालकों के पास किसी तरह के कागजात नहीं थे, विभागीय अफसरों ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए जिला खनिज आफिस तलब किया है। इनके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
02 Mar 2020 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
