
छह युवकों ने लाठी व पत्थर से हमला कर एक युवक की ले ली जान, चार गिरफ्तार, दो फरार
जांजगीर-चांपा. गाली-गलौज को लेकर पांच युवकों ने एक युवक पर लाठी व पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस के अनुसार नयपारा चांपा में पिंटू उर्फ जमुना प्रसाद अपने दोस्त आशुतोष देवांगन के साथ पान ठेला में बैठे हुए थे। अमन कुमार लहरे अपने दोस्तों के साथ हनुमान धारा पिकनिक मनाने जा रहे थे। इस दौरान वे लोग आशुतोष देवांगन को गाली-गलौज करते हुए निकल लिए। बाद में जमुना व आशुतोष देवांगन पीछ करते हुए छुइया तालाब जगदल्ला के पास पहुंच गए। जहां दोनों के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। गाली-गलौज करते हुए झगड़ा बढ़ गया। अमन कुमार व उसके दोस्तों ने आशुतोष देवांगन पर लाठी व पत्थर से हमला कर दिया। इससे आशुतोष को गंभीर चोट पहुंची और उसकी मौत हो गई।
जमुना प्रसाद की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 147, 149 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने अमन कुमार व उसके तीन दोस्तों से पूछताछ किया। पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने चांपा थाना अंतर्गत गांव कुरदा निवासी अमन कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रवि कुमार व कमलेश्वर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।
Read More: Chhattisgarh News
Published on:
31 Oct 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
