जांजगीर चंपा

CG News: नाला में बहे युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

CG News: तेज बहाव में युवक सुख चैन वारन बह गया। इसकी सूचना मालखरौदा में दी गई। फिर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई।

less than 1 minute read
नाला में बहे युवक का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग (Photo Patrika)

CG News: सोमवार की शाम उफनते बगान नाला पार करते हुए एक युवक बह गया। जिसकी तलाश एसडीआरएफ व पुलिस की टीम द्वारा की जा रही है। लेकिन दूसरे दिन बाद भी उसका सुराग नहीं लगा है।

मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंडा निवासी युवक सुख चैन वारम पिता यादराम वारम (40) 7 जुलाई को बारात गया था। बारात से वापस अपने घर दोस्तों के साथ शाम 7 बजे आ रहा था। इसी बीच में बगान नाला पड़ा। जिसमें एक फीट ऊपर पानी बह रहा था। लोग पार नहीं कर रहे थे। नाला में तेज बहाव के कारण दोस्तों ने पार करने से मना किया।

ये भी पढ़ें

CG News: निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, दबने से मकान मालिक की मौत

दूसरे रास्ते से घर जाने की बात हुई, परंतु युवक ने किसी की नहीं मानी और उफनती नाला पार करने लगा। जैसे ही नाला के तेज बहाव में युवक सुख चैन वारन बह गया। इसकी सूचना मालखरौदा में दी गई। फिर इसकी जानकारी तत्काल पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई। वहीं तेज बहाव में बहे युवक की खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और नाले में युवक की खोजबीन शुरू की गई। परंतु अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। एनडीआरएफ की टीम की तलाश जारी है। 10 घंटे के बाद भी युवक का का पता नहीं चल सका है।

खतरे के बाद भी लोग करते हैं नाला पार

बरसात में लगातार हो रही बारिश से कई जगह नाले उफान पर आ जाते हैं। नाला में बहने का हर साल मामला सामने आता है। इसके बावजूद लोग हल्के में ले लेते हैं। साथ ही सुरक्षा का कोई इंतजाम भी नहीं रहता है। इसलिए हादसे बढ़ रहे हैं। पिछले साल रिंगनी-कुकदा कंजी नाला में भी एक युवक बह गया था। हालांकि रेक्स्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया था।

Updated on:
09 Jul 2025 05:41 pm
Published on:
09 Jul 2025 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर