12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस घटना के बाद रात में ही आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कचहरी चौक के पास किया चक्काजाम

- सुबह से लेकर शाम तक चार फिट की सड़क पर चार हजार से अधिक भारी भरकम वाहनों को बीच शहर से गुजारा जा रहा

2 min read
Google source verification
इस घटना के बाद रात में ही आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कचहरी चौक के पास किया चक्काजाम

रात में ही लोगों की भीड़ ने कचहरी चौक के पास किया चक्काजाम, ये थी वजह...

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय के हृदय स्थल की सड़क खून की प्यासी हो गई है। जब से डिवाइडर बनाया गया है तब से और खतरे से खाली नहीं है। सुबह से लेकर शाम तक चार फिट की सड़क पर चार हजार से अधिक भारी भरकम वाहनों को बीच शहर से गुजारा जा रहा है। इसके कारण लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

हर बार की तरह रविवार की रात को कचहरी चौक जांजगीर पवन जनरल स्टोर के पास ऐसे ही भारी वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। दरअसल बाइक चालक शिवरीनारायणवासी शुभम आदित्य पिता रामकुमार (30) रविवार की रात 10 बजे अपने मित्र आकाश यादव व रूद्र आदित्य के साथ आकाश की बहन के घर छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने जांजगीर आया था। तीनों बाइक से नैला का गणेश देखकर शिवरीनारायण को लौट रहे थे।

Read More : बीजेपी के संभाग स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों को दी गई जिममेदारी, सौदान सिंह ने कही बड़ी बात...

अचानक वह ट्रेलर की चपेट में आ गया, शुभम के सिर में गंभीर चोटें आई, वहीं आकाश व रूद्र को भी गंभीर चोटें आई। तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान शुभम की मौत हो गई। बीच शहर की सड़क में ट्रेलर को रोककर लोग ट्रेलर चालक की धुनाई शुरू कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे कोतवाली भेज दिया। घटना स्थल में ट्रेलर खड़ी रही, जिसे पुलिस ने किनारे कराया। मौके पर तकरीबन आधे घंटे तक चक्काजाम का आलम था। पुलिस ट्रेलर को देर रात कोतवाली ले गए। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है।

लोग थे आक्रोशित
बीच शहर में एक ओर ठाकुर बैरिस्टर स्मृति समारोह का आयोजन हो रहा था, वहीं गणेश उत्सव के दौरान सड़क में लोगों की भीड़ थी। दुर्घटना के बाद मौके उपस्थित लोगों की भीड़ सड़क पर आ गई। कोतवाली टीआई कौशिल्य साहू मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत किया। कुछ देर बाद एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर भी मौके पर पहुंच गए और भीड़ को किनारे किया। तकरीबन आधे घंटे तक चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई थी। ट्रेलर को किनारे करने के बाद आवागमन बहाल हो सका।