24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह भरी जा रही थी हवा, भड़के ग्राहक तो संचालक की पत्नी ने ये कहा …

- देखते ही देखते ग्राहक भड़क उठे और पेट्रोल पंप संचालक को पेट्रोल टंकी बंद करने की सलाह दी।

2 min read
Google source verification
इस पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह भरी जा रही थी हवा, भड़के ग्राहक तो संचालक की पत्नी ने ये कहा ...

इस पेट्रोल पंप में पेट्रोल की जगह भरी जा रही थी हवा, भड़के ग्राहक तो संचालक की पत्नी ने ये कहा ...

जांजगीर-चांपा. बायपास रोड जांजगीर के जगनी पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइये। क्योंकि यहां के पेट्रोल पंप में तेल की जगह नोजल से हवा निकलती है। ग्राहक को क्या पता कि टंकी में तेल भरी गई है कि हवा। वह पैसा देता है और निकलते बनता है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक ग्राहक ने बुधवार की शाम अपनी बाइक में ५० रुपए का पेट्रोल डलवाया और उसकी टंकी में तेल की जगह हवा भरा रहा था। नोजल से फोर्स में हवा निकल रही थी।

प्रयोग के तौर पर दूसरे ग्राहक की नजर नोजल पर पड़ी तब वह फिर प्रयोग बतौर दूसरी बाइक में तेल डलवाना चाहा। आखिरकार खुलासा हो गया कि ग्राहक इस पेट्रोल पंप में ठगे जा रहे हैं। देखते ही देखते ग्राहक भड़क उठे और पेट्रोल पंप संचालक को पेट्रोल टंकी बंद करने की सलाह दी। मौके पर संचालक नहीं था और उसकी पत्नी ने ग्राहकों से विनती करते हुए गुजारिश की और किसी तरह मामले को शांत कराया।

दरअसल हुआ यह है कि पेट्रोल पंप में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद भी कर्मचारी ग्राहकों की बाइक में जबरन पेट्रोल डाल रहा था। जिसमें तेल की जगह हवा निकल रहा थी। लाज बचाने कर्मचारी सफाई देते हुए यह कह रहा था कि मशीन में खराबी आ गई है वह ग्राहकों को इसकी जानकारी दे रहा है लेकिन ग्राहक मान नहीं रहे हैं। बाद में एक ग्राहक भड़ककर कहा कि जब मशीन में खराबी है तो पंप को बंद कर देना चाहिए। आखिर ग्राहकों से खुलेआम लूट क्यों कर रहे हो। बाद में जिनकी बाइक में पेट्रोल कम डला चुका था उसे पैसे वापस किया गया और पेट्रोल पंप को बंद किया गया। इस दौरान पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ जुट गई थी। पेट्रोल पंप संचालक ने नाक बचाते हुए लोगों से गुजारिश की और मशीन की मरम्मत कराने की बात कही गई।

पहले भी कई शिकायतें
बायपास रोड के जगनी फ्यूल्स में कई तरह की शिकायतें पहले भी मिल चुकी है। मानक में कम पेट्रोल, पेट्रोल में मिट्टी तेल की मिलावट सहित कई शिकायतों को लेकर ग्राहकों द्वारा कई बार शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है इसके बाद भी खाद्य विभाग पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि खाद्य विभाग के अफसरों का पेट्रोल पंप संचालकों से चोली दामन का साथ है।

-मशीन में खराबी आने के कारण तेल की जगह हवा निकल रही थी। मशीन के कारीगर को बुलाकर मशीन ठीक कराई जा रही है।
- ओमप्रकाश अग्रवाल, पंप संचालक