27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमीशन की लालच में गुणवत्ता को दरकिनार कर किए जा रहे निर्माण कार्य

अहाता निर्माण में सरपंच के द्वारा धांधली करते हुए प्राक्कलन अनुसार कार्य नही किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
कमीशन की लालच में गुणवत्ता को दरकिनार कर किए जा रहे निर्माण कार्य

जांजगीर-चांपा. बम्हनीडीह विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सोनेईडीह की पहचान घटिया निर्माण मे कार्य कराने आगे चल रही है। सरपंच कमीशनखोरी की लालच में घटिया क्वालिटी के ईंट से स्कूल परिसर का अहाता निर्माण कार्य करा रही है। सोनाईडीह पंचायत के आश्रित ग्राम धनुवारपारा के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षा मद से पांच लाख रूपये की से अहाता निर्माण की स्वीकृति मिली है।

अहाता निर्माण की निर्माण एजेंसी पंचायत को बनाई गई है कार्यादेश जारी किया गया है। उक्त अहाता निर्माण में सरपंच के द्वारा धांधली करते हुए प्राक्कलन अनुसार कार्य नही किया जा रहा है। कालम मे लगने वाली सरिया में भी जमकर भष्ट्राचार सरपंच भगवंतीन बाई यादव के द्वारा की जा रही है सरपंच को शासन की द्वारा बनाई गई प्राक्कलन सूची को दरकिनार करते हुए अपने मनमर्जी से कमीशन की लालच में घटिया क्वालिटी के सामग्री का इस्तेमाल करते हुए अहाता का निर्माण कार्य करा रही है।

Read More : सुनिए इस वीडियो को, अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सीईओ दफ्तर के सामने रोते-बिलखते क्या कह रही है ये महिला

शासन ने अहाता निर्माण कार्य के उपयोग में बारह एमएम की सरिया को उपयोग में लाने के लिये प्राक्कलन सूची बनाई है, पर सरपंच भगवंतीन बाई यादव के द्वारा घटिया क्वालिटी की दस एमएम की सरिया का अहाता निर्माण कार्य में उपयोग कर रही है साथ ही निर्माण कार्य मेें लगाये जा रहे ईट की क्वालिटी भी काफी घटिया है।

बीम ढलाई के बाद भी सरिया साफ दिखाई दे रही है जिससे साफ पता चल रहा है कि अहाता निर्माण कार्य मेें भष्ट्राचार की जा रही है। इस पंचायत के सरपंच को घटिया निर्माण कार्य कराने मानों महारथ हासिल है। कुछ माह पहले ही लाखों रुपये की लागत राशि से तीन ईंच की सीसी रोड की भी निर्माण कार्य सरपंच के द्वारा कराई गई थी जो कि कुछ माह में ही अपने घटिया होने का प्रमाण देते हुए पूरी तरह से उखड़ गई थी, वहीं निर्माण कार्य को लेआउट करने वाले जिम्मेदार इंजीनियर को यह तक पता नहीं है कि अहाता निर्माण कार्य में कितने एमएम का सरिया लगना है।

इंजीनियर बसंत कुमार कोशले ने अहाता निर्माण कार्य का लेआउट कर के छोड़ दिया है और वर्तमान में उस काम को देख इंजीनियर आरडी साहू को बताया तक नहीं है निर्माण में कम एमएम का सरिया सरपंच निर्माण कार्य मे उपयोग मे लाया जा रहा है वहीं आरडी साहू ने अहाता निर्माण को देखकर उच्च अधिकारियों को जानकारी देने की बात कही है ।

अगर प्राक्कलन सूची मे बारह एमएम की सरिया लगाकर अहाता का निर्माण कार्य करने है और सरपंच के द्वारा दस एमएम की सरिया लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है तो वह गलत है। इसकी टेक्निकल जांच कराकर पेमेंट रोक दिया जायेगा और सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी- मुकेश रावटे, सीईओ, जनपद पंचायत बम्हनीडीह

प्राक्कलन सूची के अनुसार कार्य नहीं किया गया होगा तो मूल्यांकन के समय कटौती की जाएगी। अहाता निर्माण में बारह एमएम की सरिया का उपयोग कर अहाता बनाना है- आरडी साहू, वर्तमान इंजीनियर