31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई गाइडलाइन में एनएच से लगी जमीनों का रेट तय, करोड़ों में पहुंचा भाव, पढि़ए खबर…

Rate of land : जिले से होकर गुजरी एनएच व बायपास से लगी जमीनों के लिए शासन ने नई गाइडलाइन में सरकारी दर (Rate of land ) जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
 नई गाइडलाइन में एनएच से लगी जमीनों का रेट तय, करोड़ों में पहुंचा भाव, पढि़ए खबर...

शासन ने नई गाइडलाइन में एनएच से लगी जमीनों का रेट किया तय, करोड़ों में पहुंचा भाव, पढि़ए खबर...

जांजगीर-चांपा. जिला मुख्यालय से लगे हुए पांच गांवों से एनएच व एनएच बाइपास होकर निकली है जहां जमीन का सरकारी भाव (Rate of land) करोड़ों में पहुंच गया है।

उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से लगे छह गांव बनारी, पेण्ड्री, खोखरा, पुटपुरा, सुकली, सरखों से एनएच व बायपास होकर गुजरी है। जिसको देखते हुए शासन ने यहां के लिए नई दर 2019-20 की गाइडलाइन में शामिल की है। बनारी में एनएच से लगकर मुख्य पर स्थित 46 मीटर तक जमीन का भाव (Rate of land) अब प्रति हेक्टेयर 2 करोड़ 64 लाख रुपए तय की गई है। इसमें सिंचित 66 लाख 49000 और असिंचित 47 लाख 40000 हजार रुपए तय की है। जबकि एनएच बाइपास से 46 मीटर तक 99 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर तय की गई है। जबकि अन्य मार्ग के लिए 90 लाख 70 हजार प्रति हेक्टेयर तय की है।

Read More : इस घटना के होते ही महिला का पारा चढ़ा, टैंकर पर चढ़कर ड्राइवर को जड़ दिया चप्पल पे चप्पल, देखिए वीडियो...
इसी तरह ग्राम पेण्ड्री में एनएच बाइपास से 46 मीटर तक 1 करोड़ 5 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर तय की है। जबकि जिला मार्ग से लगकर 46 मीटर तक 1 करोड़ 80 हजार रुपए और अन्य मार्ग के लिए 55 लाख 40 हजार रुपए तय की गई है।
इसके अलावा ग्राम खोखरा में एनएच बाइपास से मुख्य पर स्थित 46 मीटर तक 83 लाख 25 हजार प्रति हेक्टेयर, जिला मार्ग से 46 मीटर तक 83 लाख 25 हजार व अन्य मार्ग 49 लाख 42 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तय की गई है।

Read More : दामाद ने साथी के साथ रिटायर्ड आर्मी कैप्टन व उनकी पत्नी की कर दी थी हत्या, पत्नी को भी मारने का था प्लान

ग्राम पुटपुरा में एनएच बाइपास मुख्य पर स्थित 46 मीटर तक 32 लाख 29 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर और जिला मार्ग से स्थित 46 मीटर तक 32 लाख 29 हजार रुपए तय की गई है। जबकि ग्राम सुकली मुख्य मार्ग पर स्थित 46 मीटर तक 60 लाख 75 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तय की गई है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड रायपुर द्वारा 24 जुलाई को वर्ष 2019-20 के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। (Rate of land)

Story Loader