
Video- इस आदर्श ग्राम का सड़क बेहाल, बाइक तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल, ग्रामीणों में आक्रोश
जांजगीर-चांपा. आदर्श ग्राम गोधना के अंबेडकर चौक से अटल चौक तक के सड़क पैदल चलने के लिए भी नहीं बचा है। जगह-जगह गड्ढे होने से हर दो कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। रात के अंधेरे में वाहन चालकों को गड्ढे से होकर वाहनों को गुजारने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो बाइक चालक गिर चुके है। वहीं छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आदर्श ग्राम गोधना को तो दर्जा प्राप्त हो चुका हैए लेकिन सरपंच द्वारा अंबेडकर चौक से अटल चौक तक सड़क को बनवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रहा है।
Read More : ग्रामीण बैंक में चोरी, ताला तोड़कर कम्प्यूटर, बायोमेट्रिक मशीन समेत इतने हजार की चोरी, पढि़ए खबर...
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की समस्या से सरपंच को कई बार अवगत कराने पर भी कोई ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि उग्र आंदोलन करने पर ही समस्या का हल निकल पाएगा। बरसात के दिनों में बारिश का पानी गड्ढे में भर जाने से आवागमन करने में समस्या हो रही है। सड़क की खस्ताहालत को सुधारने के लिए ग्रामीणों ने कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन शिकायत को अनसुनी कर दी जाती है।
इस मार्ग से पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को संभलकर निकलना पड़ता है। यही नहीं कई बार तो यहां पर दोपहिया वाहन चालक संतुलन खोकर गिर चुके हैं और उन्हें चोटें लगी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खस्ता हालत को सुधारने के लिए उन्होंने विधायक को भी ज्ञापन सौंपा था पर फिर भी सड़क की हालत नहीं सुधरी। बारिश के पानी की निकासी सही न होने से सड़क की हालत पहले से बिगड़ गई है। जब से यह सड़क बना है फिर इस सड़क में न एक बार भी मरम्मत हुआ है न ही इस सड़क की ओर कोई देखने वाला है। सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
Published on:
02 Aug 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
