जांजगीर चंपा

49 लाख की निर्माणाधीन नाली ढही, गुणवत्ता पर उठने लगा सवाल

शहर के नेताजी चौक से कचहरी चौक तक बनाई जा रही करीब 49 लाख रुपए की निर्माणाधीन नाली का कुछ हिस्सा ढह गया। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने लगा है।

2 min read
49 लाख की निर्माणाधीन नाली ढही, गुणवत्ता पर उठने लगा सवाल

दिवाली के दौरान हड़बड़ी में काम कराने को इसकी वजह माना जा रहा है लेकिन नपा के जिम्मेदारों का कहना है कि काम के दौरान ट्रैक्टर से निर्माण सामग्री और मिट्टी फिलिंग के कारण नाली का कुछ हिस्सा गिरा है। गौरतलब है कि नगरपालिका के द्वारा नेताजी चौक से कचहरी चौक तक दोनों ओर अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानों से लगकर नाली निर्माण का काम ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। इसमें वर्तमान में एक ओर नाली बनाने का काम प्रगति पर है। जहां बुधवार की सुबह बंसल ट्रेडर्स के आगे बनाई गई नाली और स्लैब अचानक ढह गई और नीचे जा गिरी। जिसे जेसीबी के माध्यम से मलबा को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दिवाली के दौरान भी निर्माण कार्य जारी था। ऐन त्योहारी सीजन के दौरान दुकानदारों को काफी परेशानी हो रही थी। जल्दी काम कराने दबाव भी डाला जा रहा था। ऐसे में हड़बड़ी में जैसे पाए हैं वैसा काम किया गया है।

बिना मॉनिटरिंग के चल रहा काम...

इस मामले में पत्रिका ने पहले ही बताया था कि नपा के द्वारा जिस इंजीनियर के देखरेख में काम होना है, उसकी विधानसभा निर्वाचन को लेकर चुनाव ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में बिना किसी जिम्मेदार अधिकारी के काम हो रहा है। जिस पर मानक के अनुरूप काम नहीं होने और गुणवत्ता को लेकर पहले ही सवाल उठाए गए थे और बुधवार को नाली ढह जाने से निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी की बात कहीं न कहीं साबित होती नजर आ रही है।

बांस-बल्ली से काम के बाद भी नहीं सबक ले रहे अफसर

जिला मुख्यालय जांजगीर में ही निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है यह वार्ड 14 के नाली निर्माण में देखा जा चुका है जहां ठेकेदार के द्वारा छड़ के बजाए बांस-बल्ली के ऊपर ही नाली बना दी थी। बाद में वार्ड के लोगों ने जब हंगामा मचाया तब जाकर अधिकारियों को इस भ्रष्टाचार का पता चला। लेकिन इसके बाद भी नपा के अफसर सबक नहीं ले रहे। नतीजा काम की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह अब भी लग रहे हैं।

नाली का काम निर्माणाधीन है। काम के दौरान ट्रैक्टर से निर्माण सामग्री, मिट्टी फिलिंग के कारण गिरा है। मामला इंजीनियर की जानकारी में है।
चंदन शर्मा, सीएमओ जांजगीर-नैला

Published on:
15 Nov 2023 08:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर