30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#Topic Of The Day : जनता की समस्या का निराकरण करना सुराज का मुख्य उद्देश्य : एसडीएम

- एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो इसके लिए मुख्यमंत्री दौरा कर अलग-अलग शिविरों में औचक निरीक्षण के रूप में पहुंचते हैं

2 min read
Google source verification
#Topic Of The Day : जनता की समस्या का निराकरण करना सुराज का मुख्य उद्देश्य : एसडीएम

जांजगीर-चांपा. पत्रिका डॉट कॉम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे कार्यक्रम में रविवार को पत्रिका कार्यालय में जिले में चांपा एसडीएम युगल किशोर उर्वशा मेहमान के रूप में पहुंचे। उन्होंने पत्रिका कार्यालय में बातचीत के दौरान बताया कि लोक सुराज का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्या का निराकरण करना है, यदि वह समस्या न्यायालय व अन्य से संबंधित है तो उसे भी निराकरण के लिए वहां पे्रषित किया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके विकासखंड के अंतर्गत आए सभी आवेदनों का उन्होंने निराकरण कर लिया है, यह एसडीएम चांपा की एक बड़ी सफलता है।

Read More : #topic of the day : मधुमेह पीडि़त की सुरक्षा का इंसुलिन ही एकमात्र उपाय

एसडीएम उर्वशा ने बताया कि राज्य शासन जनता की समस्या का समाधान करने के लिए सभी राजस्व व अन्य विभागों को निर्देशित करती है कि समय के अंदर समस्या का निराकरण किया जाए। इसके साथ ही शासन द्वारा हर साल लोक सुराज कार्यक्रम चलाया जाता है। इसमें एक निर्धारित समय पर जनता से शिकायत का आवेदन लिया जाता है। उन आवेदन का रजिस्ट्रेशन होता है। उसके बाद उसकी छटनी करके ग्राम वाइज उन्हें रखा जाता है और अलग-अलग जगहों पर लोक सुराज अभियान शिविर आयोजित कर वहां की जनता के सामने उनके आवेदन और उसके निराकरण की जानकारी दी जाती है, जो आवेदन का निराकरण नहीं होता उसका निराकरण मौके पर कराया जाता है।

एसडीएम ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हो इसके लिए खुद राज्य के मुख्यमंत्री दौरा कर अलग-अलग शिविरों में औचक निरीक्षण के रूप में पहुंचते हैं और खुद जनता की समस्याओं को सुनते हैं।

न करें अनावश्यक आवेदन
एसडीएम चांपा ने बताया कि लोक सुराज अभियान के दौरान उन्हें कई ऐसे आवेदन भी मिले, जिसमें शिकायतकर्ता अपनी शादी कराने, बिखरे घर को जोडऩे, नौकरी दिलाने जैसे अनावश्यक आवेदनकर्ता हैं। उन्होंने पत्रिका के माध्यम से अपील की है कि व्यक्ति अपनी आवश्यक समस्या ही प्रशासन के सामने रखें, पारिवारिक व व्यक्तिगत समस्या न रखें। उन्होंने लोगों से एक जागरूक नागरिक होने के नाते मोहल्ले, गांव, समाज, जिला व राज्य से जुड़ी समस्या व विकास के मुद्दों की शिकायत व उसे दूर करने की पहल करने की बात कही है।

सोमवार है मुलाकात का दिन
एसडीएम यूके उर्वशा ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में रहना है। वह भले ही बाकी दिनों में निरीक्षण व अन्य कार्य के लिए जाएं, लेकिन सोमवार को पूरा दिन कार्यालय में काम निपटाते हैं। इस दिन कोई भी फरियादी बिना किसी परमिशन व रोक-टोक के उनसे मिल सकता है, उन्हें अपनी समस्या बता सकता है। एसडीएम का दावा है कि वह निर्धारित अवधि के भीतर उसकी समस्या का समाधान करेंगे।

Story Loader