26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस प्राथमिक शाला में कक्षा के अंदर गुरूजी पार्क करते हैं वाहन और बच्चों के बैठने की जगह नहीं

बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम गाडामोर के प्राथमिक शाला

2 min read
Google source verification
बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम गाडामोर के प्राथमिक शाला

बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम गाडामोर के प्राथमिक शाला

बम्हनीडीह. जिले के शिक्षकों खासकर प्राथमिक शाला के शिक्षकों की कारगुजारियों के किस्से प्रचलित हैं, जिसे लोग चटखारे लेकर सुनते-सुनाते हैं। ऐसे ही एक मामले में बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम गाडामोर के प्राथमिक शाला में शिक्षक एक कक्षा में अपने वाहनों को पार्क कर रहे हैं। वहीं स्कूल में कक्ष की कमी के चलते विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से बैठाकर अध्ययन करना पड़ रहा है, लेकिन शिक्षकों को इससे सरोकार नहीं है।


ब्लाक मुख्यालय के ग्राम पंचायत संजयग्राम के आश्रित ग्राम गाडामोर के शासकीय प्राथमिक शाला में जहां बच्चों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, वहीं शिक्षक अपनी गाडिय़ों को कक्षा के अंदर पार्क कर रहे हैं, जबकी शिक्षकों के पास स्कूल परिसर में गाड़ी पार्क करने के लिए पर्याप्त जगह है। इस संबंध में शिक्षकों का कहना है कि बाहर धूप रहता है व बच्चों द्वारा खेलते हुए नुकसान पहुंचा दिया जाता है। इस लिए हम गाड़ी को कक्षा के अंदर रखते है।

Read more : कलेक्टर से हुई शिकायत बिना पैसे लिए कोई भी काम नहीं करते यहां के पर्यवेक्षक


-क्लास के अंदर गाड़ी रखना गलत है। जानकारी लेकर कार्यवाही करता की जाएगी।
-कमल कपूर बंजारे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी


-स्कूल में क्लास के अंदर गाड़ी रखना गलत है। मैं स्वयं अपनी गाड़ी बाहर रख कर आती हूं। शिक्षकों को गाडी अंदर नहीं रखना चाहिए।
-संजुता उरांव, प्रधान पाठक

---------------

ऋण प्रकरणों में की गई कार्यवाही की हुई समीक्षा
जांजगीर-चांपाञ्चपत्रिका. कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड़ ने जिला स्तरीय परामर्शदात्री पुनर्वीक्षा समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में ली। कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं के तहत बैंकों में भेजे गए ऋण प्रकरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि तिमाही लक्ष्य समय पर पूरा करें, ताकि वित्तीय वर्ष तक वार्षिक लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि समाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन भुगतान में हितग्राहियों का सहयोग करें। पेंशन हितग्राहियों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण समय पर करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, संबंधित विभाग के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ सहित विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि उपस्थित थे।