
घंटो इंतजार के बाद भी जब नहीं हुआ पंजीयन तो किसान पहुंचे तहसील कार्यालय, एसडीएम ने दी ये जानकारी
जैजैपुर. क्षेत्र के किसान अपनी खेती किसानी और साल भर की कमाई को बेचने के लिए इन दिनों तहसील कार्यालय जैजैपुर पहुंच कर अपनी जमीन का पंजीयन कराने के लिए पहुंच रहें है, लेकिन राज्य में होने वाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकारी अधिकारी कर्मचारी चुनाव सम्बंधित कार्यों में लगे हुए हैं। लिहाजा अधिकारी अपने दफ्तर का काम-काज छोड़ कर मैदानी क्षेत्र में कार्य कर रहे है, जिससे विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो सके, लेकिन इन सबके बीच क्षेत्र की जनता जिनका काम इन शासकीय कार्यालयों में है, इन परिस्थितियों में लोगों को विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
इसमें सबसे ज्यादा परेशान और चिंतित क्षेत्र के किसान हैं। आज ही जैजैपुर क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में जैजैपुर स्थित तहसील कार्यालय अपनी जमीन का पंजीयन कराने के लिए पहुंचे थे, लेकिन कार्यलय में अधिकारी नहीं होने के कारण उनको घंटो इंतजार करना पड़ा। साथ ही किसानों को धान खरीदी केंद्र के ऑपरेटरो ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया था। आज पंजीयन नहीं करा पाते है तो धान बेच नहीं पाएंगे। जिसके बाद किसानों की चिंता और बढ़ गई। खजुरानी, भोथिया, मलनी, आमगांव, दर्राभाठा, ठठारी सहित दर्जनों भर के किसान जैजैपुर तहसील कार्यालय पहुंचे थे। जब इसकी जानकारी पत्रिका टीम को मिली तो सक्ती अनुविभागीय अधिकारी से चर्चा किया गया और किसानों को बताया गया कि 30 अक्टूबर तक किसानों की पंजीयन कार्य किया जायेगा जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली।
-किसानों का पंजीयन 30 तारीख तक होना है। किसानों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। जितने भी किसान है सभी का पंजीयन हो जाएगा- इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम सक्ती
Published on:
29 Oct 2018 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
