
ग्रामीणों ने एसडीएम को दी ये जानकारी, बोलेरो में रखे सामग्री को देखकर जांच टीम के उड़े होश
जांजगीर/पामगढ़. पामगढ़ विधानसभा में प्रचार प्रसार को गाड़ी की अनुमति मांगी गई थी, पर उसका इस्तेमाल भाजपा से जुड़ी सामग्री का वितरण किया जा रहा था। जिसकी सूचना जब ग्रामीणों से एसडीएम को मिली तो उक्त गाड़ी को कोसीर के पास रोक कर जांच की गई। जिसमें ग्रामीणों की सूचना सही पाई गई। उक्त गाड़ी की परमिशन मनेश कुमार जांगड़े द्वारा लिया गया है। एसडीएम ने जांच के बाद बोलेरो में रखे भाजपा समाग्री से भरे ६२ पैकेट को जब्त कर लिया गया है। वहीं इस मामले में कलेक्टर से भी अवगत कराने की बात कही जा रही है। जिससे आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
आर्दश आचार संहिता को उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन की सक्रियता का एक और मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ एसडीएम को ग्रामीणों से यह खबर मिली कि उक्त क्षेत्र में एक सफे द रंग की बोलेरो घूम रही है। जिसमें एक पार्टी विशेष के सामान भरे हुए हैं। वहीं उसे क्षेत्र के गांव-गांव में बांट कर पार्टी का प्रचार प्रसार व वोट बैंक को मजबूत करने की पहल की जा रही है।
एसडीएम ने बगैर देरी किए ग्रामीणों के बताए लोकेशन के आधार पर उक्त गाड़ी को ट्रेस करवाया। ग्राम कोसीर के करीब उक्त बोलेरो क्रमांक सीजी१० एएल ८४९६ को रोक कर जांच की गई। जिसे देख कर जांच टीम के भी होश उड़ गए। गाड़ी का पिछला हिस्सा भारतीय जनता पार्टी के सामान से भरे बोरियों से पैक था। टीम ने बोरियों को खोल कर जांच की। जिसमें भाजपा की सदस्यता वाले फार्म, पार्टी की टोपी, कमल, कलश, डायरी, पम्पलेट, बिल्ला व अन्य सामान थे। जिसके बाद उक्त गाड़ी को एक तय स्थान पर लाकर गाड़ी में रखे पैकेट की गिनती की गई। जिसमें ६२ पैकेट होने की पुष्टि हुई।
मनेश जांगड़े के नाम पर जारी है परमिशन
एसडीएम के आदेश पर जब उक्त बोलेरो के परिचालन संबंधित दस्तावेज की मांग की गई। जिसमें यह पाया गया कि उक्त गाड़ी का परमिशन मनेश जांगड़े द्वारा पामगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार के लिए लिया गया है। पर उक्त गाड़ी को उपयोग भाजपा के चुनाव से जुड़ी समाग्री वितरण करने के लिए किया जा रहा था। जिसकी अनुमति नहीं थी। ऐसे में, एसडीएम ने बोलेरो में रखे भाजपा के चुनाव प्रचार से संबंधित सभी सामान को जब्त कर लिया गया है। वहीं कलेक्टर के आदेश पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
जब्त सामान की सूची
- ६२ सील पैक पैकेट
- ४७५ पम्पलेट
- २१२ कार्ड
- ४१ सदस्यता पत्र
- १८ प्लास्टिक कलश
- २ नग बिल्ला
- २ डायरी
- २ मुफलर
- व अन्य सामान
- ग्रामीणों की सूचना पर एक बोलेरो को रोक कर जांच की गई है। जिसमें भाजपा के चुनाव प्रचार व सदस्यता से जुड़े कई बोरियों में सामान था। जिसका परमिशन गाड़ी चालक के पास नहीं था। ऐसे में, पार्टी से जुड़े सभी सामान को जब्त कर लिया गया है। वहीं आला अधिकारी के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जाएगी। सागर सिंह राज, एसडीएम पामगढ़
Published on:
26 Oct 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
