Chhattisgarh hindi News : नाबालिग का अपहरण कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जांजगीर. नाबालिग का अपहरण कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार 3 अगस्त को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक पुत्री घर पर नहीं है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर कहीं ले गया होगा। जिसकी रिपोर्ट पर थाना बम्हनीडीह में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान सायबर सेल की मदद से आरोपी का मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृता बालिका को रायगढ़ से आरोपी अजय के कब्जे से बरामद किया जाकर महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। जिसमें पीड़िता द्वारा आरोपी अजय के द्वारा अपहरण कर बहला फुसलाकर कर ले जाना तथा शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण करना बताया गया। प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई ।
आरोपी अजय उम्र 21 वर्ष निवासी चोरभट्ठी थाना जैजैपुर का कृत्य अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक गणेश राजपूत थाना प्रभारी एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।