
दुकान का ताला टूटा देख मालिक के उड़ गए होश, सराफा दुकान से हजारों की चोरी
जांजगीर-चांपा. लिंक रोड के रिहायशी क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी दुकान में बुधवार की रात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रुपए का माल पार कर दिया है। साथ ही सीसी टीवी को भी अपने साथ ले गए। एसडीओपी व कोतवाली पुलिस मौका मुआयना किया। डॉग स्क्वायड का भी सहारा लिया गया। रिहायशी इलाके में इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस के रात्रिकालीन गश्त की पोल खोलकर रख दी है। क्योंकि जहां चोरी हुई है वहां पर पुलिस की गश्त प्वाइंट भी है। यहां रात में हमेशा पुलिस तैनात रहते हैं। इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने सराफा व्यवसायियों की नींद उड़ा दी है।
Read More: प्रेमिका ने प्रेमी को बचाने कूलर के अंदर छिपाया, मोहल्लेवासियों नेे बाहर निकाल कर की धुनाई, किया पुलिस के हवाले
शहर के नेताजी चौक के पास स्थित छत्तीसगढ़ ज्वेलर्स (Chhattisgarh Jewelers) का मालिक राहुल मिश्रा हर रोज की तरह बुधवार की रात को अपनी ज्वेलर्स दुकान बंद कर घर चले गए। गुुरुवार की सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए। चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया था।
बताया जा रहा है कि दुकान में तकरीबन 20 किलो पुराना चांदी के अलावा सोने के भी जेवर रखे थे। फिलहाल पुलिस डॉग स्क्वायड के माध्यम से मामले की जांच कर रही है। ज्वेलर्स संचालक से जेवरों की सूची मंगाई है। दोपहर तक कितने के जेवर की चोरी हुई है इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। फिर भी सोने चांदी के जेवर, सीसी टीवी मिलाकर तकरीबन 50 हजार रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
09 Jan 2020 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
