9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#topic of the day- सबसे असुरक्षित वकील फिर भी समाज की सुरक्षा में लगे

पत्रिका डॉट काम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा उपस्थित हुए।

2 min read
Google source verification
पत्रिका डॉट काम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा उपस्थित हुए।

पत्रिका डॉट काम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा उपस्थित हुए।

जांजगीर-चांपा. पत्रिका डॉट काम द्वारा आयोजित टॉपिक ऑफ द डे में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश शर्मा उपस्थित हुए।

उन्होंने वकीलों की स्थिति व न्याय पाने भटकने वाले पक्षकारों को लेकर चर्चा किया, जिसमें उनका मानना रहा कि अधिवक्ता ही सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, फिर भी समाज में लोगों की सुरक्षा व न्याय दिलाने लगे हुए हैं।


अधिवक्ता नरेश शर्मा दूसरी बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बने हैं। सबको न्याय मिले, सस्ता न्याय मिले इस सिद्धांत पर वकालत कर रहे शर्मा बताते हैं कि वर्तमान में वकीलों के लिए समाज में जो स्थिति बनी है,

उसे बदलने की जरुरत है और समाज के सबसे अहम हिस्सा होने का गौरव बनाना है। उन्होंने बताया कि वकीलों को जिस सुविधाओं की दरकार है, वह नहीं मिल रहा। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जिला न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व उच्च न्यायायल के निर्देश पर शासन से सुविधाएं जुटाने प्रयास किया जा रहा है।

जिला मुख्यालय जांजगीर स्थित दोनों बार रूम का पुर्ननिर्माण कराया जा रहा है। साथ ही जिला न्यायालय में एक सामुदायिक भवन की मांग की गई है, जिसकी जल्द ही पूरी होने की संभावना है। दोनों ही बार रूम में वकीलों की बैठने की पर्याप्त जगह नहीं है।

उनका कहना रहा कि वकीलों को इज्जत के साथ बैठने की जगह उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। इसी तरह बार रूम में सुसज्जित लायब्रेरी की आवश्यकता है,

जिसके लिए शासन से पत्राचार किया गया है। साथ ही पक्षकारों को भी सुविधा मिले यह प्रयास किया जा रहा है। लोगों को न्याय दिलाने की दिशा में होने वाली परेशानियों के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि न्याय विभाग से तो कोई परेशानी नहीं, लेकिन राजस्व विभाग के निचले स्तर के अधिकारियों से सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। जिले में जांजगीर सहित एक अन्य तहसीलदार के कार्य प्रणाली के खिलाफ वकीलों को मोर्चा खोलना पड़ा, यह अच्छी स्थिति नहीं मानी जा सकती।

मनमानी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्रशासन व शासन को कार्रवाई करनी चाहिए। इसके लिए संघ की ओर से प्रशासन से मांग की गई है। उन्होंने वकालत के पेशे में खेल भावना की आवश्यकता बताते हुए वकीलों से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के साथ वकालत करते हुए अच्छा माहौल बनाए रखने का आग्रह किया।


शासन से सहयोग की दरकार
अधिवक्ताओं की स्थिति पर चर्चा करते हुए बताया कि अब शासन की ओर से वकीलों की ओर ध्यान दिया जा रहा है, लेकिन इस दिशा में सहयोग बढ़ाने की दरकार है। वकीलों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ अन्य आर्थिक सहयोग की दिशा में शासन को और उदार होने की बात कही।

साथ ही न्यायिक प्रक्रिया में होने वाली पेचिदगियों को दूर करते हुए न्याय व्यवस्था को व्यवहारिक बनाने पर जोर दिया। न्याय प्रक्रिया, अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर लोगोंं को सस्ता व सुलभ न्याय दिलाने में जिला अधिवक्ता संघ भी सहयोग प्रदान कर रहा है। कमजोर वर्ग को नि:शुल्क न्याय दिलाने शासन की योजनाओं के बारे में बताया।