जांजगीर चंपा

न केवल पीएससी, नीट व आईआईटी में कराया चयन बल्कि बोर्ड के 100 छात्रों को बना रहे टॉपर

जिले के होनहार छात्रों के लिए आकांक्षा कोचिंग परिसर न केवल वरदान साबित हो रहा है बल्कि दसवीं बारहवीं बोर्ड के छात्रों को प्रदेश के टॉपर स्टूडेंट्स के तौर पर तैयार भी करा रहा है। जरूरतमंद व गरीब वर्ग के छात्रों को बीते एक वर्ष से उच्च स्तर की नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था की जा रही है।

less than 1 minute read
न केवल पीएससी, नीट व आईआईटी में कराया चयन बल्कि बोर्ड के 100 छात्रों को बना रहे टॉपर

जांजगीर-चांपा। इतना ही नहीं यहां नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान कर छात्रों को रोजगार दिलाने में महति भूमिका निभाई है। यह बातें पत्रिका के इंटरव्यू में जिला रोजगार अधिकारी चारू चित्रा साय ने बेबाकी से कही। उन्होंने कहा कि आकांक्षा परिसर में अभावग्रस्त होनहार छात्रों की हुनर को तराशा जाता है फिर उन्हें अपने पैरों में खड़े होने के लिए दक्ष किया जाता है। हम बीते एक दो सालों की बात करें तो ३४ छात्र ऐसे निकले जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाकर अपना भविष्य बनाने कामयाब हुए हैं। सहायक लोको पायलट, सहायक शिक्षक, आरक्षक, वाणिज्यकर अधिकारी, केमिस्ट, नौसेना, पटवारी सहित ३४ पदों में चयन कर रिकार्ड बनाया है। यहां हुनरमंद शिक्षकों के द्वारा कोचिंग कराई जाती है। जिसमें दक्ष शिक्षकों को भी टारगेट अचीव करने की चिंता रहती है और वे अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लेते हैं। इसके अलावा सीएसी फाइड जिला रोजगार अधिकारी चारू चित्रा साय खुद भी क्लास लेकर छात्रों को उच्च स्तर की तालीम देने नहीं चूकती। क्योंकि उनका लक्ष्य रहता है कि किसी भी सूरत में यहां के बच्चे अपना नाम रोशन कर आगे बढ़ें।
आईआईटी-जी, मैन्स एडवांस, नीट की भी तैयारी
जिला रोजगार अधिकारी चारू चित्रा साय ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जैसे आईआईटी-जी, मैन्स एडवांस, नीट की तैयारी के लिए आकांक्षा आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। यहां जिले के ११ वीं १२ वीं के साथ साथ नि:शुल्क आवासीय कोचिंग सुविधा दी जा रही है। १५० के लिए १५० आईआईटी के लिए ४० व नीट के लिए १० छात्रों को हर साल प्रिपेयर करने का लक्ष्य रहता है जो हर हाल में पूरा हो जाता है। बीते दो सालों तकरीबन दो दर्जन छात्रों ने आईआईटी-जी, मैन्स एडवांस, नीट की तैयारी कर चयनित हुए हैं।

Published on:
27 Sept 2022 08:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर