CG News: कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण विकासखंड स्तर पर 17 एवं 18 अक्टूबर तथा 19 एवं 20 अक्टूबर को आयोजित होगा।
जांजगीर। CG News: कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण विकासखंड स्तर पर 17 एवं 18 अक्टूबर तथा 19 एवं 20 अक्टूबर को आयोजित होगा।
इसी कड़ी में 17 अक्टूबर को अकलतरा विकासखंड के ठाकुर इंद्रजीत सिंह महाविद्यालय, बलौदा विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नवागढ़ विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पामगढ़ विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रशिक्षण आायोजित किया गया।
इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम, वीवीपीएटी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ईवीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदान दलों को ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईवीएम के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान सावधानी एवं आवश्यक कार्रवाई, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सीलिंग की तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का जिला पंचायत सीईओ आरके खुंटे, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, अपर कलेक्टर गुड्डू लाल जगत, आरओ अकलतरा डिप्टी कलेक्टर वहीदुर्रहमान शाह, सर्व एसडीएम, तहसीलदार ने निरीक्षण किया।