25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटे-बड़े वाहनों की खूब चल रही चेकिंग, पिछले दो माह में पुलिस ने इतने लाख रुपए का जुर्माना वसूला

- जिले में चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता तेज हो गई है

2 min read
Google source verification
छोटे-बड़े वाहनों की खूब चल रही चेकिंग, पिछले दो माह में पुलिस ने इतने लाख रुपए का जुर्माना वसूला

छोटे-बड़े वाहनों की खूब चल रही चेकिंग, पिछले दो माह में पुलिस ने इतने लाख रुपए का जुर्माना वसूला

जांजगीर-चांपा. विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जिले के चौक चौराहों पर छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत जुर्माना वसूला जा रहा है। पिछले दोमाह के रिकार्ड की बात करे तो पुलिस ने १२ हजार २४८ प्रकरण में २९ लाख १६ हजार ८५० रुपए का जुर्माना वसूला है। जिसे विभागीय अधिकारी एक बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। जिले में चुनाव के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता तेज हो गई है।

वाहनों के पंजीयन, बीमा के कागजात साथ लेकर नहीं चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शाम ढ़लते ही जिले के हर थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों र पुलिस द्वारा मोटरव्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। पर पिछले दो माह में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर विभाग के राजस्व के खजाने को भरने का काम किया है। एक सितंबर से जिले १९ थाना व यातायात की टीम ने संयुक्त रूप से १२ हजार २४८ वाहन चालकों को पकड़कर उनके खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट की कार्रवाई कर डाली। जिसमें २९ लाख १६ हजार ८५० रुपए का जुर्माना की वसूली की गई है।

Read More : तेज धूप बर्दाश्त नहीं कर सकी तो लग्जरी कार में रैली का सफर किया पूरा, मंच से कहा- हमने इस मिट्टी का नमक खाया है...

वसूले पौने 9 लाख
जिले में यातायात पुलिस ने एक सितंबर से ३१ अक्टूबर के बीच यानी ६० दिन में २५७२ वाहन चालकों से ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर ८ लाख ८८ हजार ३५० रुपए का जुर्माना वसूला है। यातायात पुलिस की नजर जिला मुख्यालय के आसपास की सड़कों पर अधिक रहती थी। जिला मुख्यालय के बीटीआई चौक, केरा रोड, अकलतरा रोड, चांपा के लछनपुर चौक, बिर्रा रोड, घठोली चौक कोरबा रोड के उच्चभिट्ठी में अभियान चलाकर यह कार्रवाई की गई है।