जांजगीर. बुधवार को अटल विकास यात्रा लेकर सक्ती पहुंचे सीएम डॉ.रमन सिंह को भाषण के दौरान कांग्रेसियों ने काला झंडा दिखा कर जमकर नारेबाजी की। अचानक नारेबाजी व काला झंडा दिखाने की घटना से सीएम भी हतप्रभ दिखे और उन्होंने दो मिनट भाषण रोक दिया। फिर कांग्रेसियों पर हमला करते हुए अपना भाषण शुरू किया।
सीएम को काला झंडा दिखाने वाले तीन कांग्रेसियों को सभा स्थल से ही गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। इनका नेतृत्व एकलव्य चंद्रा कर रहा था और ये सभी जांजगीर की चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं।