6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दांव लगने की भनक जब लगी पुलिस को तो पकड़े गए सटोरिये साथ मे इतने पैसे भी जब्त

क्राइम ब्रांच की टीम ने सघन छापेमारी करके पामगढ़ थाना क्षेत्र से सट्टा-पट्टी खिलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
क्राइम ब्रांच की टीम

क्राइम ब्रांच की टीम ने सघन छापेमारी करके पामगढ़ थाना क्षेत्र से सट्टा-पट्टी खिलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जांजगीर-चांपा. क्राइम ब्रांच की टीम ने सघन छापेमारी करके पामगढ़ थाना क्षेत्र से सट्टा-पट्टी खिलाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंडीपारा पामगढ़ के रहने वाले सोनाराम पिता रामलाल दिवाकर (30) और अरंविद कुमार दिनकर पिता बहोरिक लाल (42) सट्टा-पट्टी लिखने का काम करते हैं। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने मुखबिर को अलर्ट किया। मुखबिर ने दो अक्टूबर की दोपहर क्राइम ब्रांच प्रभारी को सूचना दी।

वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को रंगे हाथ सट्टा-पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी और 2360 रुपए नगद जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 4क के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जगह-जगह लग रहे दांव- दीवाली का त्योहार आते ही जुआरी सक्रिय हो गए हैं। हर गांवों में जुआरियों बड़े बड़े दांव लगाने लगे हैं। ऐसे में इन लोगों पर शिकंजा कसने की बजाए पुलिस छोटे-मोटे जुआरियों को पकडऩे में लगी है। बड़ा जुआ खिलाने वालों की गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है।

पुलिस कार्रवाई न करे इसके लिए वह लोग थानेदार से सेटिंग कर मोटा हफ्ता भी पहुंचा रहे हैं। जुआरी फड़ के हिसाब से 40 से 50 हजार रुपए तक का महीना खर्च थाना प्रभारियों को दिया जाता है।

सेटिंग होने से पुलिस फड़ में छापामार कार्रवाई नहीं करती। थाना प्रभारियों को तमाचा तब लगता है जब अधिकारियों ने स्पेशल टीम भेजकर फड़ में छापामार कार्रवाई कराती है।

इन दिनों जिला मुख्यालय के करीब खोखरा में लाखों का जुआ हो रहा है। यहां जांजगीर, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर के जुआरी बाइक और फोरव्हीलर में पहुंचते हैं। बाइक वाले जुआरी तो अपनी बाइक सीधे मौके पर ले जाते हैं, जबकि फोरव्हीलर वाले जुआरी जंगल के पास उतर जाते हैं और वाहन लौट जाता है।