
16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म
CG Crime News: जशपुरनगर। घर में किसी के नहीं होने के कारण और गांव में सुनसान होने का फायदा उठाकर गांव के ही एक 35 वर्षीय एक आरोपी ने 16 वर्षीय नाबालिग बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने बालिका को अपने हवस का शिकार बनाने के बाद धमकाया कि यह बात किसी को बताया तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा, जिसकी वजह से डर नाबालिग ने जानकारी परिजनों को नहीं दी।
दिनों-दिन शारीरिक बढ़ाव और बालिका की तबियत खराब होने को लेकर परिजनों ने डॉक्टरों को दिखाया तो गर्भवती होना पाया गया। परिजनों के पूछताछ में बालिका ने पूरे घटने का खुलासा करते हुए बताया कि लगभग पांच माह पूर्व वह घर पर अकेली थी, उसी दरम्यान आरोपी उनके घर में घुसकर जबरन अनाचार किया और इस बात की जानकारी किसी को नही देने की बात कहकर धमकाया।
चंद घंटे में आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण उसके पिता अपनी बड़ी बेटी के साथ मुम्बई में जाकर काम करते हैं। घर पर मां और दो भाई है। घटना दिनांक को उनकी माता लकड़ियां लेने जंगल गई थी, और दोनो छोटे भाई स्कूल गए हुए थे। उसी दिन आरोपी ने अपने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देकर 16 वर्षीय बालिका से अनाचार किया, आरोपी युवक का उम्र 35 वर्ष बताया जा रहा हैं।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना क्षेत्र के उक्त 35 वर्षीय आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को चंद घंटे के भीतर 7 जुलाई को गिरफ्तार कर (crime news) न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मामला दर्ज होने के चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के संबंधित थाने में पहुंच कर पीड़ित युवती की मां ने 6 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह फरवरी 2023 में वह अपने गांव में मकान बनवा रही थी, उसी दौरान 35 वर्षीय आरोपी अपने अन्य 2 साथियों के साथ काम करने आया था।
घटना दिनांक 15 फरवरी 2023 के प्रात: 7 बजे से दोपहर के मध्य प्रार्थिया लकड़ी इत्यादि का व्यवस्था करने दूसरे मोहल्ले में गई थी, उसके अन्य दोनों बच्चे भी स्कूल गए थे। उसी दौरान आरोपी ने प्रार्थिया की नाबालिग बालिका को झांसा देकर दुष्कर्म किया एवं उसके बाद कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म करने की बात को किसी को बताने से मना किया था। प्रार्थिया को अपनी पुत्री के संबंध में संदेह होने पर चिकित्सक द्वारा परीक्षण कराने पर गर्भवती होना बताया।
Published on:
08 Jul 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
