
नारायणपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
जशपुरनगर. रविवार को प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालों के विरूद्ध थाना नारायणपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए, आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित ऑनरैक्स कफ सिरप की 201 नग बॉटल जप्त की जिसकी कीमत 34 हजार 170 रुपए आंकी गई। नारायणपुर पुलिस ने मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना नारायणपुर में धारा 21 सी, एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को लगातार एक्टिव रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में ९ मार्च को विश्वस्त मुखबिर से थाना नारायणपुर को सूचना मिली कि कुनकुरी निवासी फरहान अंसारी एवं राजेन्द्र राम स्कार्पियो वाहन क्र सीजी 15 बी 4362 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी करते हुए कुनकुरी की ओर से रनपुर की ओर आ रहे हैं।
मुखबीर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी- मुखबिर की सूचना पर तत्काल थाना नारायणपुर पुलिस स्टॉफ द्वारा रनपुर के झरियानाला पुल के पास नाकाबंदी कर उक्त स्कार्पियो वाहन को रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर उनके वाहन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बोरी में कुल 201 नग ओनरैक्स सिरप मिलने पर उन्हें वाहन सहित अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त कफ सिरप को कुनकुरी से स्कार्पियो वाहन से तस्करी करते हुए लाना बताने पर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 21 सी, एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपीगण फरहान अंसारी उम्र 19 साल निवासी कुनकुरी एवं राजेन्द्र राम उम्र 32 साल निवासी धोबीपारा कुनकुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Published on:
10 Mar 2024 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
