
घटना स्थल की जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक की टीम।
जशपुरनगर. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को अकेले अपनी कार से जशपुर से सन्ना थाना क्षेत्र के सोनक्यारी जा रहे स्कूल शिक्षक की कार, ग्राम घाघरा के समीप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। पेड़ से कार की भीषण टक्कर के बाद कार में आग लगने से कार चला रहे शिक्षक की जलकर मौत हो गई। इस हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। सोमवार को घटना स्थल का डीआईजी एवं एसएसपी जशपुर डी रविशंकर तथा एफ एसएल अधिकारी अम्बिकापुर द्वारा निरीक्षण किया गया। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले के प्रार्थी अमित भगत निवासी, केसरा ने पुलिस चौकी सोनक्यारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि २२ जनवरी की रात को उसका बड़ा भाई उदय भगत उम्र 33 साल जो सहायक शिक्षक, एलबी के पद पर सोनक्यारी स्कूल में नौकरी करता है, अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने प्रात: 11:00 बजे आस्ता गया था।
आस्ता से शाम 4:30 बजे अपने दोस्त प्रवीण के साथ मोटरसायकिल से जशपुर अपने अन्य दोस्त से मिलने गया था। रात करीब 8:00 बजे जशपुर से अपने घर केसरा आया, उसके बाद रात्रि करीब 9:00 बजे अपनी मॉं मोनो भगत को संजय से मिलने जा रहा हूं कहकर कार क्रमांक जेएच 01 ईके 3796 से घर से निकला था। रात करीब 12:40 बजे प्रार्थी अमित भगत को सूचना मिली कि उसका भाई उदय भगत का कार अणाकोना जंगल, घाघरा रोड किनारे पेड़ से टकराकर उसमें आग लग गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को डीआईजी एवं एसएसपी जशपुर डी रविशंकर एवं फॉरंसिक वैज्ञानिक अंबिकापुर ने घटना स्थल की जांच की। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
शव का कराया गया पोस्टमार्टम : तब प्रार्थी सूचना पाकर जाकर देखा कार जेएच 01 ईके 3796 पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और पूरी तरह जल गई है। कार के पिछले सीट में एक जला हुआ व्यक्ति का जले अवस्था में शव पड़ा है, उक्त शव संभवत: गाड़ी चालन के दौरान उदय भगत की कार पेड़ से टकराने के पश्चात चालक उदय भगत छिटककर पिछली सीट में गिर गया था एवं दुर्घटना के बाद कार में आग लगने से जलकर उसकी मृत्यु हो गई है। कार में मिला जला हुआ शव संभवत: उसका भाई उदय कुमार का हो सकता है बताया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक बिना नंबरी 0/23 धारा 174 जा0फौ0 एवं अपराध क्रमांक 0/23 धारा 304 भादवि कायम कर विवेचना की जा रही है। शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Published on:
24 Jan 2023 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
