
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जशपुरनगर ञ्च पत्रिका. कोतबा पुलिस चौकी की टीम ने कोतबा शराब भट्ठी में डकैती कांड में संलिप्त रहे और घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी बुधु उर्फ गेंदरो, निवासी आताकोरा भरनो झारखंड को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने माह अगस्त 2020 में अन्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।
मिली जानकारी अनुसार आरोपी ने अपने साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा दिखाकर अंग्रेजी शराब दुकान के सेल्समेन एवं अन्य स्टॉफ को बंधक बनाकर गाली-गलौज, मारपीट कर उनसे नगदी रकम एवं मोबाईल सहित कीमती सामान लूट लिए थे। इस प्रकरण के 5 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त घटना में संलिप्त अन्य 2 आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पता-तलाश जारी है। घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अगस्त 2020 की रात्रि लगभग 9:30 बजे मुख्य आरोपी बनारसी उरांव अपने अन्य साथियों के साथ पिस्तौल एवं कट्टा से लैस होकर शराब भ_ी कोतबा पहुंचकर शराब भट्ठी के सेल्समेन एवं उनके साथियों के साथ अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट कर बंधक बनाकर प्रार्थी सच्चिदानंद भगत उर्फ सचिन उम्र 32 साल निवासी पुत्रीचौरा चौकी लोदाम एवं उनके साथियों को बंधक बनाकर मोबाईल एवं नगदी रकम 2500 रुपए लूटकर ले गए थे।
मामले के पांच आरोपी पहले गिरफ्तार- प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी कर प्रकरण के 5 आरोपीगण बनारसी उरांव सुरेश केरकेट्टा, सुरेश उरांव, देवसिंह यादव एवं मनोज यादव को पूर्व में गिरफ्तार कर उनसे देशी कट्टा, पिस्तौल इत्यादि जप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपीगण फरार थे, जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
Published on:
05 Oct 2023 12:14 am

बड़ी खबरें
View Allजशपुर नगर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
